Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Punjab Vidhan Sabha Chunav 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख बढ़ी आगे, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग

  • by: news desk
  • 17 January, 2022
Punjab Vidhan Sabha Chunav 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख बढ़ी आगे, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग

नई दिल्‍ली : पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ गई है। अब पंजाब विधानसभा का चुनाव 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को होगा| चुनाव आयोग ने पंजाब में अब 20 फरवरी को मतदान कराने का फैसला किया है|  चुनाव आयोग ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, BJP और पंजाब लोक कांग्रेस के 14 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को स्थगित करने के अनुरोध पर अब वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी है|



बता दें कि,16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राज्य के SC समुदाय के कई लोगों के वाराणसी जाते है | पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को चिट्टी लिखकर सुझाव दिया था कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को गुरु रविदास जयंती को ध्यान में रखते हुए कम से कम छह दिनों के लिए टाल दिया जाना चाहिए| मतदान की तारीख़ के दो दिन बाद 16 फ़रवरी को रविदास जयंती है|



पंजाब के सीएम ने पत्र में लिखा था कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है। अनुसूचित जाति समुदाय के प्रतिनिधियों, जिसमें पंजाब की आबादी का 32 प्रतिशत शामिल है| रविदास जयंती की वजह से बड़ी संख्या में समुदाय के लोग 10 से 16 फरवरी को वाराणसी जाते हैं| ऐसी स्थिति में कई लोग विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट नहीं डाल पाएंगे, जो संवैधानिक अधिकार है|



बीजेपी और उसकी सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को ख़त लिखकर पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था| पंजाब बीजेपी के महासचिव सुभाष शर्मा ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे लेटर में कहा था, "राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय सहित गुरु रविदास जी के अनुयायियों की अच्छी खासी संख्या है, जो यहां की आबादी का करीब 32 प्रतिशत है. इस पवित्र अवसर पर, लाखों लोग गुरपर्व मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस जाएंगे| इसलिए उनके लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेना संभव नहीं होगा|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन