Time:
Login Register

UP Board 12th Result 2022: 12वीं में 85.33 फीसदी छात्र पास, फतेहपुर की दिव्यांशी 95.4% अंकों के साथ अव्वल, दूसरे नंबर पर अंशिका यादव

By tvlnews June 18, 2022 0 Views
UP Board 12th Result 2022: 12वीं में 85.33 फीसदी छात्र पास,  फतेहपुर की दिव्यांशी 95.4% अंकों के साथ अव्वल, दूसरे नंबर पर अंशिका यादव

UP Board Result 2022 Class 12th:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की 12वीं परिक्षा में 85.33% परीक्षार्थी पास हुए हैं। फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है, जबकि प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे नंबर पर है। 



लड़कियों का पासिंग परसेंट 90.15% जबकि लड़कों का 81.21% है। फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4% अंक के साथ टॉप किया है। इस बार टॉप-10 में 28 छात्रों ने जगह बनाई है। वहीं, फतेहपुर जिले से सबसे ज्यादा 7 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में जगह बनाई है।



इंटरमीडिएट परीक्षा में 2262139 संस्थागत और 148832 व्यक्तिगत- कुल 2410971 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।  2107117 संस्थागत तथा 130461 व्यक्तिगत -कुल 2237578 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.33 फीसदी रहा।



प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह 95% के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। फतेहपुर के बालकृष्ण तीसरे स्थान पर हैं। इनके अलावा प्रयागराज की जिया मिश्रा, कानपुर के प्रखर पाठक, प्रयागराज की अंचल यादव और बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 94% के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं।



फतेहपुर की दिव्यांशी 477 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं।

प्रयागराज की अंशिका यादव 475 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं 

बाराबंकी के योगेश प्रताप भी 475 अंकों से साथ दूसरे स्थान पर रहे

फतेहपुर के बालकृष्ण 471 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

कानपुर नगर के प्रखर पाठक 470 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। 

प्रयागराज की जिया मिश्रा भी 470 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।



10वीं की परीक्षा में 88.18% छात्र पास 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) ने 2022 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। 10वीं की परीक्षा में 88.18% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।  बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत अधिक रहा।  लड़के 85.25% पास हुए। जबकि लड़कियां 91.69% पास ह???ईं हैं।  फतेहपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67% के साथ यूपी में टॉप किया है। मुरादाबाद की संस्कृति दूसरे, जबकि कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे पायदान पर रहे हैं|



https://www.thevirallines.net/prayagraj-news-uttar-pradesh-up-board-10th-result-10th-result-declared-88-18-percent-students-passed 



यहां रिजल्ट देखे 

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।



https://www.thevirallines.net/india-news-congress-leader-rahul-gandhi-targets-pm-modi-agneepath-scheme-has-to-be-withdrawn



CM योगी व प्रियंका गांधी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी


CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा,'उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई। यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। माँ शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।


https://www.thevirallines.net/india-news-dm-rajnath-singh-approves-to-reserve-10-percent-of-job-vacancies-in-defence-ministry-for-agniveers-who-meet-requisite-eligibility-criteria


एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा,;माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी क्रमशः श्री प्रिंस पटेल व सुश्री दिव्यांशी को हार्दिक बधाई। कामना है कि अपनी कर्मठता व परिश्रम से आप दोनों सफलता के नित नए सोपान चढ़ते रहें। आप दोनों का भविष्य उज्ज्वल हो!



https://www.thevirallines.net/india-news-agneepath-scheme-protest-congress-president-sonia-gandhis-message-to-the-youth-appeal-to-protesters-to-protest-peacefully


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं| उन्होंने लिखा,''यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं। बच्चों की सफलता और उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक मेहनत करने वाले अभिभावकों और गुरुजनों को भी शुभकामनाएं।  हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।



https://www.thevirallines.net/jaunpur-news-uttar-pradesh-agneepath-scheme-protest-buses-set-on-fire-police-vehicles-were-pelted-with-stones






Share:

You May Also Like