UP Board 10th Result: 10वीं का रिजल्ट घोषित, 88.18% छात्र पास, प्रिंस पटेल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर संस्कृति ठाकुर

UP Board Result 2022 Class 10th: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) ने 2022 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं की परीक्षा में 88.18% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत अधिक रहा। लड़के 85.25% पास हुए। जबकि लड़कियां 91.69% पास हुईं हैं। फतेहपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67% के साथ यूपी में टॉप किया है। मुरादाबाद की संस्कृति दूसरे, जबकि कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे पायदान पर रहे हैं। यूपी बोर्ड के टॉप-10 परीक्षार्थियों में कानपुर के छात्रों का दबदबा रहा है।
यूपी के टॉप-10 में कुल 27 बच्चे हैं। 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा में 25 लाख 20 हजार 634 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल 22 लाख 22 हजार 745 बच्चे पास हुए। इसमें 11 लाख 69 हजार 488 लड़के, जबकि 10 लाख 53 हजार 257 लड़कियां पास हुईं हैं।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 2781645 छात्र पंजीकृत थे। संस्थागत और व्यक्तिगत 2520634 शामिल हुए। 2222745 सफल हुए। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर प्रिंस पटेल टॉपर फतहपुर के निवासी हैं। प्रिंस कानपुर आवासीय विद्यालय से पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
"मुझे उम्मीद थी कि मुझे अच्छे अंक मिलेंगे, मैं इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहता हूं: पटेल
फतेहपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 % अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया। कानपुर नगर के अनुभान इंटर कॉलेज के छात्र प्रिंस पटेल ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया, "मुझे अच्छे अंक मिलने की उम्मीद थी। मैं कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देता हूं।"
IAS बनना चाहती हूं: संस्कृति ठाकुर
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया, " मैं IAS बनना चाहती हूं। मेरे शिक्षकों, 2 बड़ी बहनों और मां ने बहुत मदद की। मैनें समझ कर पढ़ाई की।"
12वीं में 85.33 फीसदी छात्र पास
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की 12वीं परिक्षा में 85.33% परीक्षार्थी पास हुए हैं। फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है, जबकि प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे नंबर पर है।
CM योगी व प्रियंका गांधी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी
CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा,'उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई। यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। माँ शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।
एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा,;माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी क्रमशः श्री प्रिंस पटेल व सुश्री दिव्यांशी को हार्दिक बधाई। कामना है कि अपनी कर्मठता व परिश्रम से आप दोनों सफलता के नित नए सोपान चढ़ते रहें। आप दोनों का भविष्य उज्ज्वल हो!
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं| उन्होंने लिखा,''यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं। बच्चों की सफलता और उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक मेहनत करने वाले अभिभावकों और गुरुजनों को भी शुभकामनाएं। हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
You May Also Like

बस्ती न्यूज़: ग्राम प्रधान और प्रतिनिधि पर सरकारी धन की लूट का आरोप, थरौली के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे डीएम ऑफिस

माज़ा ने लॉन्च किया ‘मेरी छोटी वाली जीत’ प्लेटफॉर्म, रितेश-जेनेलिया बने ब्रांड फेस

Winning Global Traffic: Importance of International SEO for Global Growth in 2025

Mastering Link Building in the AI Era: A Complete 2025 Guide

Premium Quality Link Building Services in Lucknow: Boost High Quality Backlinks to Increase Organic Traffic in 2025
