Time:
Login Register

“नई आर्मी भर्ती योजना पूरी तरह से दिशाहीन”: अग्नीपथ योजना पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का देश के युवाओं के नाम संदेश, की ये बड़ी अपील

By tvlnews June 18, 2022
“नई आर्मी भर्ती योजना पूरी तरह से दिशाहीन”: अग्नीपथ योजना पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का देश के युवाओं के नाम संदेश, की ये बड़ी अपील

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के युवाओं के नाम एक संदेश जारी किया है| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोनिया गांधी ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले युवाओं से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है| युवाओं के नाम सन्देश में उन्होंने कहा,'' मुझे दुख है कि सरकार ने आपकी आवाज को नजरअंदाज किया और एक नई योजना की घोषणा की जो पूरी तरह से दिशाहीन है... मैं आप सभी से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील करती हूं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस संदेश को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया है|



देश के युवाओं के नाम सन्देश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा,''मेरे प्रिय युवा साथियों, आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं। सेना में लाखों ख़ाली पद होने के बावजूद पिछले 3 साल से भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकती हूँ।  एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिज़ल्ट व नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे युवाओं के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है। 



उन्होंने आगे कहा,''मुझे दुःख है कि सरकार ने आपकी आवाज़ को दरकिनार करते हुए "नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा की, जो कि पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ-साथ कई पूर्व सैनिक व रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है। 



हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज़ उठाएंगे। मैं आपसे भी अनुरोध करती हूँ कि अपनी जायज़ माँगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है। 




You May Also Like