Time:
Login Register

अग्निपथ' के खिलाफ जौनपुर में बवाल: फूंकी गई रोडवेज बसें और बाइकें, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव-तोड़फोड़; UP में अब तक 260 लोग गिरफ्तार

By tvlnews June 18, 2022
अग्निपथ' के खिलाफ जौनपुर में बवाल: फूंकी गई रोडवेज बसें और बाइकें, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव-तोड़फोड़; UP में अब तक 260 लोग गिरफ्तार

Agneepath Recruitment Scheme Protest : सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' के खिलाफ उत्तर प्रदेश में आज भी विरोध प्रदर्शन जारी है| जौनपुर में अग्निपथ योजना को लेकर युवकों के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है। अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल.....प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है| वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर सिकरारा में युवकों में दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की।



2 रोडवेज की बस में आग भी लगाई गई। इसके अलावा कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। मौके पर समझने पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया है। कई पुलिस की गाड़ियों को तोड़ दिया गया है।



चंदौली डिपो की बस में तोड़फोड़। प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों को बस से उतार कर तोड़फोड़ की। बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी। इसके अलावा पुलिस की गाड़ियों को भी युवकों ने निशाना बनाया।  



प्रदर्शन कर रहे युवकों को समझाने पहुंची पुलिस की गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। सिकरारा थाना क्षेत्र में पुलिस की बाइक को भी युवकों ने आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा कई बाइक और चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ हुई है। रोडवेज की बस में भी सिकरारा में तोड़फोड़ की गई है।




उत्तर प्रदेश: Agnipath Recruitment Scheme के विरोध में चार ज़िलों में छह FIR दर्ज़ की गई है। अब तक 260 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।




You May Also Like