Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार की मौत मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज़, एडीजी ने हत्या से किया इनकार, कहा- कोई सबूत नहीं मिले, अगर मिलेंगे...

  • by: news desk
  • 14 June, 2021
प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार की मौत मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज़, एडीजी ने हत्या से किया इनकार, कहा- कोई सबूत नहीं मिले, अगर मिलेंगे...

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की रविवार रात एक ईंट भट्ठे के किनारे संदिग्ध हालात में मौत हो गई| पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के मामले में सोमवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया है| | अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है| प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी दी है|




प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार की हत्या करने वाले अनजान व्यक्ति के ख़िलाफ़ पुलिस ने FIR दर्ज़ की।   एडीजी ने बताया,'"अब तक जितने सबूत मिले हैं हमें नहीं लगता है कि उनकी हत्या की गई है। मामले में अगर किसी के शामिल होने के सबूत मिलेंगे तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।"



उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव रविवार रात एक ईंट भट्ठे के किनारे संदिग्ध हाल में मृत पड़े मिले| पुलिस इस मौत को दुर्घटना बता रही है जबकि परिजनों को आशंका है कि उनकी हत्या हुई है| दरअसल,''एक दिन पहले ही सुलभ ने हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी|



घटना से एक दिन पहले ही यानी 12 जून को सुलभ श्रीवास्तव ने इलाहाबाद ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी| पत्र में उन्होंने लिखा था कि शराब माफ़िया से उनकी जान को ख़तरा है क्योंकि उन्होंने एक ख़बर लिखी थी जिसे लेकर उन्हें धमकियाँ मिल रही थीं और दो दिन से उनका पीछा किया जा रहा था|




श्रीवास्तव रविवार रात करीब 11 बजे मीडिया कवरेज के बाद अपनी मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे। वह एक ईंट भट्टे के पास अपनी मोटरसाइकिल से गिर गए। कुछ मजदूरों ने उन्हें सड़क से उठा लिया और फिर उसके दोस्तों को फोन किया। प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बयान में कहा, "उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"



पुलिस ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि श्रीवास्तव की बाइक सड़क के किनारे एक हैंडपंप से टकरा गई, जिसके बाद वह गिर गए। पुलिस ने यह भी कहा कि वे मामले में अन्य कोणों से जांच कर रहे हैं।



पुलिस अधिकारी सुरेंद्र द्विवेदी ने बयान में कहा, 'शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि वे बाइक पर अकेले थे और उनकी बाइक सड़क पर हैंडपंप से टकराने से वे गिर गए|वैसे हम अन्‍य एंगल से भी जांच कर रहे हैं ' दुर्घटनास्‍थल से ली गई फोटो में पत्रकार श्रीवास्‍तव को जमीन पर गिरा हुआ देखा जा सकता है और उनके चेहरे पर चोटों के निशान हैं| 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन