Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“...तो भाजपा 100 सीटों के अंदर ही सिमट जाएगी, देर न करे कांग्रेस” : नीतीश कुमार का कांग्रेस नेतृत्व को संदेश

  • by: news desk
  • 18 February, 2023
“...तो भाजपा 100 सीटों के अंदर ही सिमट जाएगी, देर न करे कांग्रेस” : नीतीश कुमार का कांग्रेस नेतृत्व को संदेश

पटना: 2024 आम चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, “कांग्रेस को आगे आना चाहिए और विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए| अगर हम सब मिलकर लड़े तो बीजेपी 100 से नीचे चली जाएगी| लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए|”



पटना में आयोजित CPI-ML के राष्ट्रीय कनवेंशन में सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद से कहा कि,“आपके माध्यम से आपके पार्टी (कांग्रेस) के नेतृत्व से अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी फैसला करिए, हम लोगों को बुलाकर बात कर लीजिए कि कहाँ-कहाँ..किन-किन के साथ एकजुट होकर 2024 चुनाव लड़ना है| जिस दिन आपने फैसला किया हम सब एकजुट हो जायेगें और बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी|”



CPI-ML के 11वें जनरल कन्वेंशन में CPI-ML के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल हो रहे हैं| ”



बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,“हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए|”



 CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा,“आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को बिगाड़ा जाएगा या जेल भेजा जाएगा और अगर आप भाजपा के साथ रहोगे तो आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे| ”



उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा,“BJP के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन