Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

केंद्रीय मंत्रिमंडल में हमारी पार्टी शामिल होगी: मोदी कैबिनेट विस्तार पर बोली JDU

  • by: news desk
  • 06 July, 2021
केंद्रीय मंत्रिमंडल में हमारी पार्टी शामिल होगी:  मोदी कैबिनेट विस्तार पर बोली JDU

पटनाकेंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (PM Modi Government Cabinet Expansion) की चर्चाओं के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) दिल्ली रवाना हो गए हैं।  इस बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विोषाधिकार बताया है। 



केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर बिहार JDU अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा,''केंद्रीय मंत्रिमंडल में हमारी पार्टी शामिल होगी। ये PM का विशेष अधिकार है कि कौन मंत्री बनेंगे और कौन सा मंत्रालय मिलेगा। ये हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का अधिकार है कि मंत्रिमंडल में हमारी कितनी संख्या शामिल होगी, इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बोलेंगे|




केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू की भूमिका पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का मामला है। वे जो चाहेंगे वह होगा। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के किसी फार्मूले की जानकारी से भी इनकार किया।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने केंद्रीय कैबिनेट का विस्‍तार दो-तीन दिनों के अंदर कर सकते हैं। लेकिन सवाल सह है कि इसमें एलजेपी से किसे जगह दी जाएगी। अगर पशुपति पारस को मंत्री बनाया गया तो चिराग पासवान का पीएम मोदी से मोहभंग हो जाएगा। अगर चिराग पासवान को मंत्रिमंडल में जगह दी गई तो मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी तय दिख रही है।




केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्‍तार 8 जुलाई को होने जा रहा है। इसमें चिराग पासवान से बगावत कर एलजेपी के एक धड़े के अध्‍यक्ष बने पशुपति कुमार पारस को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। इसपर चिराग पासवान ने कहा है कि एलजेपी से निकाले गए सभी पांच सांसद अब निर्दलीय हैं। ऐसे में अगर उन्‍हें एलजेपी कोटे से मंत्री बनाया जाता है तो उन्‍हें इसपर आपत्ति है।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन