Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पटना में फर्जी DSP गिरफ्तार: UPSC में सफल न होने पर बन गया 'Fake DSP', वर्दी पहन दिखता था रौब; ऑटो का किराया नहीं चुकाने पर खुला राज

  • by: news desk
  • 21 July, 2022
पटना में फर्जी DSP गिरफ्तार: UPSC में सफल न होने पर बन गया 'Fake DSP', वर्दी पहन दिखता था रौब; ऑटो का किराया नहीं चुकाने पर खुला राज

पटना: पटना के कारगिल चौक से फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है| ऑटो वाले से किराया देने को लेकर नोकझोंक-झगडा होने के बाद फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया गया|  फर्जी डीएसपी की निशानदेही पर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित उसकी बहन के घर से स्टार, बैज, वर्दी, नेम प्लेट और अन्य सामान बरामद किए गए हैं|



एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से DSP की वर्दी और नाम इस्तेमाल करने के मामले पर पटना DSP के अशोक कुमार ने बताया, “यह ऑटो में सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी इनका किराया न देने को लेकर ऑटो चालक से झगडा हुआ। ऑटो चालक ने फोन कर सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौक पर पहुंची और इनको हिरासत में लिया| इनके पास से स्टार, बैज, वर्दी, नेम प्लेट आदि मिले हैं।



DSP के अशोक कुमार ने बताया, “यह 2-3 साल से पटना में UPSC की तैयारी कर रहे थे। सफल न होने की वजह से और अपने परिवारजन को गलत रूप से संतुष्ट करने के लिए इन्होंने नकली DSP का इस्तेमाल किया और अपने घर और गांव के लोगों को भी दिखाया|



आरोपी की पहचान मधुबनी जिले के निवासी विजय कुमार भारती के रूप में हुई। गिरफ्तार फर्जी डीएसपी अपने गृह जिला के लोगों को झांसा देने के लिए बना रखा था| गिरफ्तार फर्जी डीएसपी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से पटना में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था और अपने पिता को झांसा देने के लिए उसने यह स्वांग रचा था| 




पुलिस के मुताबिक, गांधी मैदान क्षेत्र के कारगिल चौक पर एक व्यक्ति का ऑटो वाले से किराये को लेकर झगड़ा हो गया।ऑटो वाले ने शख्स से पैसे मांगे तो उसने बताया कि वह डीएसपी है। भारी हंगामें के बीच ऑटो वाले ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने पूछताछ की तो शख्स खुद को डीएसपी बता रहा था। ऐसे में जब उससे परिचय पत्र मांगा तो बिना हस्ताक्षर का आई कार्ड दिखाया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन