Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

25 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार और लालू यादव

  • by: news desk
  • 22 September, 2022
25 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार और लालू यादव

पटना:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 25 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को (21 सितंबर, 2022को)  कहा था कि , 'नीतीश कुमार के साथ दिल्ली जाएंगे और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मिलेंगे|  


उन्होंने कहा था कि,  वह जल्द ही नीतीश कुमार के साथ दिल्ली जाएंगे और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मिलेंगे|  लालू यादव ने साथ ही यह भी कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से लौटने के बाद उनसे भी मुलाकात करेंगे| 


बता दें कि,''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार शाम को (05 सितंबर, 2022 को) दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी| बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने की संभावना और 2024 के चुनावों के लिए रणनीतियों पर "ठोस" चर्चा जारी रखने की उनकी मंशा पर भी बात की थी|


लंबे समय के बाद बुधवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए इसे 'दंगाइयों की पार्टी' करार दिया। लालू प्रसाद यादव ने कहा , 'मैं अपनी आइडियोलॉजी पर मजबूती से कायम हूं, कई पार्टियों ने भाजपा के साथ समझौता कर घुटने टेक लिए लेकिन ना मैं झुका हूं और ना ही कभी झुकुंगा, भाजपा हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है ...अगर मैं झुक जाता तो मुझे इतने दिन जेल में नही रहना पड़ता|


राजद राज्य परिषद की बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा,'', 2024 में, हम भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे …लालू  यादव ने कहा,''मैं जल्द ही नीतीश कुमार के साथ मिलकर दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा। राहुल गांधी की यात्रा के बाद राहुल से भी मुलाकात करूंगा|


राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा,''मीडिया बिक चुका है। यह मोदी का माउथपीस हो चुका है। लोगों को न्यूज़ चैनल नहीं देखना चाहिए अन्यथा ये आपको और आपके बच्चों को दंगाई बना देंगे।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन