Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हरियाणा के नूंह में DSP की हत्या: अवैध खनन की सूचना पर गए थे छापा मारने, खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर मार डाला, एक आरोपी गिरफ़्तार'; खट्टर बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

  • by: news desk
  • 19 July, 2022
हरियाणा के नूंह में DSP की हत्या: अवैध खनन की सूचना पर गए थे छापा मारने,  खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर मार डाला, एक आरोपी गिरफ़्तार'; खट्टर बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

नूंह: हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार डाला। तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। मंगलवार दोपहर सवा 12 बजे हुई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है,''सुरेंद्र सिंह बिश्नोई इसी साल रिटायर होने वाले थे| हत्या के मामले में 1 आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है|



नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है| अवैध खनन की सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र खनन रोकने के लिए गए थे| जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया| घटनास्थल पर नूंह के एसपी और आईजी मौजूद हैं| आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है| डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे



पुलिस के मुताबिक,' तावड़ू पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव पचगांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध खनन चल रहा है। जिसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे डीएसपी (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अपनी टीम के साथ पहुंचे| उन्होंने मौके पर खनन कर रहे माफिया को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने DSP पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया। टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मृत्यु हो गई|



नूंह साउथ रेंज आईजीपी रवि किरण ने कहा कि,''DSP (सुरेंद्र सिंह बिश्नोई ) साहब को अवैध खनन की सूचना मिली थी। वे यहां घटनास्थल पर चेकिंग के लिए आए। उसी दौरान एक डम्पर पीछे से आया और उनको टक्कर मारता हुआ निकल गया। डम्पर में 3-4 लोग बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है



DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या के मामले पर हरियाणा डीजीपी  पी.के. अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में मुठभेड़ के बाद 1 आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है, आरोपी के पैर में गोली लगी है। बाकी अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा|



चंडीगढ़ ADGP( कानून-व्यवस्था)  संदीप खिरवार ने कहा कि,''कानून-व्यवस्था हमें जानकारी है कि वहां हमारे 4 मुलाजिम थे जिसमें DSP की निजी टीम थी। हमें उम्मीद है कि हम जल्द कामयाब होंगे। हमने नाकाबंदी कराई है, डम्पर भी जल्द मिल जाएगा। हमने IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया है|



DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि,'DSP तावडू (नूंह) सुरेंद्र सिंह जी की हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं, एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।



1 करोड़ रुपये की सहायता राशि, परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी देंगे: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि,''आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। हमारे एक DSP सुरेंद्र सिंह नूंह ज़िले में ड्यूटी पर थे। किसी खनन माफिय के एक व्यक्ति ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं| हम शहीद सुरेंद्र सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देंगे। उनके परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी देंगे|



माफिया को छोड़ेंगे नहीं: अनिल विज

DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डम्पर से कुचलकर हत्या पर गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सख़्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं, जितनी भी पुलिस लगानी पड़े, जितनी भी फोर्स बुलानी पड़े, चाहे आसपास के ज़िलों की फोर्स बुलानी पड़े। हम पूरी कार्रवाई करेंगे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा|



खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इलाके में अवैध खनन चल रहा था। खनन कहां हो रहा है, इसकी जानकारी ले रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



 कानून व्यवस्था की स्थिति का जनाजा निकल चुका है

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, कानून व्यवस्था की स्थिति का जनाजा निकल चुका है। हरियाणा की सरकार विफल हो गई है। कहीं खनन माफिया तो कहीं संगठित गैंगस्टर घूम रहे हैं। पिछले 10 दिनों में 5 विधायकों को जान से मारने की धमकी दी गई है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही|



खनन माफियाओं का गठजोड़ सीधे-सीधे सरकार से है: सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि,''हरियाणा में खनन माफियाओं का गठजोड़ सीधे-सीधे सरकार से है। खट्टर सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। हमारी मांग है कि DSP की दर्दनाक हत्या की जांच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिश या फिर सिटिंग जज से करवाई जाए और सरकार में किस सफेदपोश का अवैध खनन माफिया से गठजोड़ है, इस तथ्य की भी जांच हो। साथ ही अगले 30 दिनों में रिपोर्ट सामने आए और दोषियों को सजा मिले|



हरियाणा में ना विधायक सुरक्षित हैं ना ही पुलिस... तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा : हुड्डा

हरियाणा के पूर्व CM भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि,'हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा रही है। विधायकों को धमकी दी जा रही है, आज ना विधायक सुरक्षित हैं ना ही पुलिस तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा। जनता का विश्वास उठता जा रहा है। सरकार को तुरंत ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे जनता का विश्वास कायम हो|



अगर पूर्व CM ने काम किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता: खनन मंत्री

हरियाणा खनन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि,''माफियाओं के खिलाफ हमने कार्रवाई की है। परिवार के हित में जो होगा हम करेंगे। ये इलाका माइनिंग का नहीं, वन क्षेत्र का है। सभी अधिकारी समय समय पर कार्रवाई करते रहते हैं। अगर पूर्व मुख्यमंत्री (भूपेंद्र सिंह हुड्डा)  ने काम किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता|



हिसार के रहने वाले थे सुरेंद्र सिंह बिश्नोई

डीएसपी सुरेंद्र सिंह हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव सारंगपुर के रहने वाले थे। वे 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे। पुलिस से अब 31 अक्टूबर को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी।




हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे DSP के छोटे भाई अशोक मंजू ने कहा, ''मैंने उनसे आज ही बात की थी. वह इसी साल सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके दो बच्चे हैं।''






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन