Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गई 'गालीबाज' एडवोकेट महिला, सोसायटी से भी होगी बेदखल

  • by: news desk
  • 21 August, 2022
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गई 'गालीबाज' एडवोकेट महिला, सोसायटी से भी होगी बेदखल

नोएडा: Bhavya Rai Security Guards Abuse-Assault case: नोएडा के जेपी विश टाउन सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदसलूकी करने वाली आरोपी महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। नोएडा के सेक्टर-126 में जेपी विश टाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डो के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करने वाली आरोपी एडवोकेट भव्या राय को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 



नोएडा की हाईटेक सोसायटी जेपी विश टाउन में रहने वाली भव्या राय कथित तौर पर सोसाइटी का गेट खोलने में देरी होने से गार्ड पर भड़क गई और उसने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला गार्ड पर भड़कती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर महिला की आलोचना हो रही है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है।  



पुलिस ने कहा, 'थाना सेक्टर-126 नोएडा क्षेत्रांतर्गत जेपी ग्रीन्स विश टाउन में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट व दुर्व्यव्यवहार करने वाली महिला को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।



नोएडा के सेक्टर 126 की जेपी सोसाइटी के एक फ्लैट में किराये पर रहने वाली भव्या राय सोसाइटी का गेट खोलने में देरी होने से गार्ड पर भड़क गई थी। आग बबूला होकर महिला गार्ड के साथ बदतमीजी शुरू कर देती है। गार्ड को वह भद्दी-भद्दी गालियां देती है।  



वीडियो में दिख रहा है कि महिला वहां मौजूद अन्य गार्डों को भी अपशब्द कहती है। एक गार्ड को पकड़कर वह धक्का-मुक्की करती भी दिखाई देती है। वीडियो में महिला ने गार्ड की ओर हाथ दिखाते हुए कहती हुई सुनाई दे रहा, ‘संभाल लो इन बिहारियों को।' वहां मौजूद एक गार्ड ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 



 इसके बाद पीड़ित गार्ड ने नोएडा पुलिस को कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी थी।नोएडा पुलिस ने जेपी विश टाउन में एक सुरक्षाकर्मी को गाली देते हुए वीडियो में कैद हुई वकील भाव्या रॉय पर आईपीसी की धारा 153 ए, 323, 504, 505 (2), 506 के तहत मामला दर्ज किया था।



14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी


वहीँ , अब जेपी विश टाउन सोसाइटी के लोग उसके दुर्व्यवहार के कारण आरोपी महिला को सोसाइटी से निकालने की योजना बना रहे हैं।सोसाइटी के सेक्रेटरी अंकित कुच्छल ने बताया कि 'गार्ड ने पुलिस को अर्जी दी थी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। महिला किराएदार है और वह 3-4 महीने से यहां रह रही है| वह पेशे से वकील है। हमने उसके फ्लैट के मालिक से संपर्क किया है और सोसायटी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी|


नोएडा में 'गालीबाज' महिला का VIDEO का वायरल 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन