मुंबई: महाराष्ट्र के 16 विधायकों की अयोग्यता मामले पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को कहा, "मैं कानून और संवैधानिक प्रावधानों के आधार पर निर्णय लूंगा|
बता दें ,''16 शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता का मामला दर्ज़ हुआ है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को तय की है।
बता दें ,''महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 2019 में चुनाव हुए थे। बीजेपी 106 विधायकों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी। मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में बात नहीं बन पाई थी।
56 विधायकों वाली शिवसेना ने कांग्रेस और NCP के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी बनाकर सरकार बनाई। मई 2022 महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों के साथ बगावत कर दी थी।