Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुंबई: ड्रग केस में बांद्रा और खार इलाके में NCB ने की छापेमारी, 200 किलो गांजा ज़ब्त, 2 महिलाएं गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 09 January, 2021
मुंबई:  ड्रग केस में बांद्रा और खार इलाके में NCB ने की छापेमारी,  200 किलो गांजा ज़ब्त,  2 महिलाएं गिरफ्तार

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज फिर मुंबई के बांद्रा और खार इलाके में छापेमारी की है| नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापेमारी के दौरान 200 किलो गांजा ज़ब्त किया है और 2 महिलाओं को गिरफ़्तार भी किया|



नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा,''आज मुंबई के बांद्रा और खार इलाके में हम सर्च कर रहे थे। 200 किलो गांजा ज़ब्त किया गया है। 2 महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया है। जांच जारी है|




बता दें कि,''नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 4 जनवरी को अभिनेत्री श्वेता कुमारी को Mephedrone (MD) की 400 ग्राम की जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया था| 7 जनवरी को ड्रग केस में कन्नड़ अभिनेत्री श्वेता कुमारी को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।



ड्रग केस में बीते शनिवार (2 जनवरी) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के मीरा रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने अभिनेत्री श्वेता कुमारी को हिरासत में लिया था। सोमवार को श्वेता से दिन भर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। श्वेता से ये पूछताछ  400 ग्राम एमडी के मामले में की जा रहा थी।



छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम ने श्वेता के अलावा ड्रग पैडलर चांद मोहम्मद को रंगे हाथों पकड़ लिया था जबकि ड्रग सप्लायर साईद वहां से फरार हो गया था। इस अभियान में एनसीबी ने 400 ग्राम एमडी के साथ करीब 8-10 रुपये का कैश भी जब्त किया था। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन