Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुरादाबाद: लोन व इंश्योरेंस कराने के नाम पर ठगने वाले 2 धरे, 2 फरार

  • by: news desk
  • 19 July, 2022
मुरादाबाद: लोन व इंश्योरेंस कराने के नाम पर ठगने वाले 2 धरे,  2 फरार

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का फंडाफोड़ किया है। मुरादाबाद पुलिस ने फर्जी बीमा और लोन कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फर्जी तरीके से लोन व बीमा कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने के 02 अभियुक्तों को थाना मझोला पुलिस ने किया गिरफ्तार। मामले में 2 लोग फरार हैं जिनकी खोज जारी है।



SP (सिटी) अखिलेश भदौरियाने बताया ,''यह लोग एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे जहां यह आम लोगों को फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचकर पैसे की ठगी करते थे। इसमें 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है। 2 लोग फरार हैं जिनकी खोज जारी है। इन्होंने 30-40 लाख रुपए की ठगी की है। इनसे पूछताछ जारी है|



 पुलिस ने ठाकुरद्वारा के गांव लालावाला निवासी जैनेंद्र उर्फ जैनू और हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना के गांव भाटैल निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित अपने दो अन्य साथी रवि चौधरी और कावेंद्र सिंह के साथ मिलकर ठगी का गिरोह चला रहे थे। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को बीमा और लोन दिलाने का झांसा दिया जाता है। पैसा मिलने के बाद फर्जी बीमा पालिसी तैयार करके दी जाती थी। जबकि लोन मांगने वालों को फर्जी स्वीकृत पत्र देकर ठगी की जाती थी।



आरोपितों ने बीते पांच माह में लगभग 1600 से अधिक लोगों से फर्जी बीमा और लोन कराने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपितों के पास एक लैपटाप, आठ रजिस्टर, चार मोबाइल फोन, एक फाइल बरामद की है।


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन