Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दर्दनाक हादसा: मेरठ-बागपत रोड पर बेकाबू कार ने बारातियों को कुचला, तीन की मौत

  • by: news desk
  • 09 February, 2023
दर्दनाक हादसा: मेरठ-बागपत रोड पर बेकाबू कार ने बारातियों को कुचला, तीन की मौत

मेरठ:  मेरठ के जानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाफर गांव में बुधवार रात बारात में बेकाबू कार घुस गई। हादसे में दूल्हे प्रभात चौधरी के दो चचेरे भाई ( वरुण और विकास) समेत 3 की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब बाराती नाचते-गाते दूल्हन के दरवाजे पहुंचे थे। वहां बारात गेट पर ही थी। तभी अचानक तेज रफ्तार कार आई और बरातियों को रौंदते हुए निकल गई।



सिसौला खुर्द गांव के रहने वाले प्रभात चौधरी की शादी किठौली की रहने वाली प्रिया से हुई थी। बुधवार को प्रभात बारात लेकर बागपत रोड पर स्थित बाफर गांव पहुंचे। यहां विवाह मंडप में शादी का कार्यक्रम था। रात करीब 10 बजे बाराती, बारात लेकर मैरिज हॉल पहुंचे। वहां मैरिज हॉल के सामने ही द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था। बाराती DJ पर डांस कर रहे थे। 



इसी दौरान, रोड पर एक ईको गाडी अनियंत्रित होकर दाहिने ओर मुडी और वहां खडे लोगो को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगो ( वरुण और महेंद्र विकास) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा एक व्यक्ति (विकास) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है।  महेंद्र (40) बुलंदशहर का रहने वाला है ।बारात में शामिल होने के लिए मेरठ आया था। पुलिस के मुताबिक, वाहन चालक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है| उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। मृतकों के शवो की पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।



थाना क्षेत्र जानी में हुई एक्सीडेंट की घटना के सम्बन्ध में SP मेरठ अनिरुद्ध कुमार, बीती रात मेरठ-बागपत रोड पर एक बारात का कार्यक्रम था इस दौरान एक कार लेन को बदलते हुए दूसरी तरफ बारातियों के बीच घुस गई। इसमें नवयुवक वरुण (12वीं के छात्र) की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 2 लोगों की इलाज के दौरान मृत्यु हुई। तीन लोग घायल हैं, आगे की कार्रवाई की जा रही है|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन