Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बीते 24 घंटों में यूपी में आए कोरोनावायरस के 4,586 नए मामले और 63 मौते, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 1.09 लाख के करीब

  • by: news desk
  • 06 August, 2020
बीते 24 घंटों में यूपी में आए कोरोनावायरस के 4,586 नए मामले और 63 मौते, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 1.09 लाख के करीब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में COVID-19 संक्रमण के  4,658 नए मामले सामने आए है| नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 8 हजार 974 पर पहुँच गई है| वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 63 मौतें हुईं, इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,918 हो चुकी है| 





राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4,658 नए कोरोना मामले और 63 मौतें रिपोर्ट हुईं। सक्रिय मामले 43,654 और मरने वालों की संख्या 1,918 हुई|यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया,'जो लोग संक्रमण के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं उनकी संख्या बढ़कर अब 63,402 हो गई है। संक्रमित लोगों में से कुल 1,918 लोगों की मौत हुई है| कल प्रदेश में 87,348 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 27,97,687 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है




 पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री अनिल राजभर ने बताया,'पहले ये सूचना दी गई थी कि 15 जनपद बाढ़ प्रभावित हैं। अब दो और जिले बलिया और महाराजगंज भी बाढ़ प्रभावित हो गए हैं|राप्ती नदी गोरखपुर में खतरे के निशान से ऊपर जा रही है। शारदा नदी लखीमपुर, पलिया में और सरयू नदी अयोध्या, बलिया और बाराबंकी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है|




मंत्री अनिल राजभर ने बताया, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि तटबंधों पर निरंतर पेट्रोलिंग की जाए। किसी भी सूरत में तटबंध सुरक्षित रहने चाहिए। पेट्रोलिंग के लिए एक टीम का गठन भी किया जाए|गोरखपुर में राप्ती नदी के बाएं तट पर 16वें किलो मीटर पर तटबंध में कुछ रिसाव हुआ है। मिट्टी की बोरियां डाल कर व अन्य फिल्टरों का प्रयोग कर रिसाव को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। निगरानी बढ़ा दी गई है|




अनिल राजभर ने बताया,सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जो नौकाएं चलाई जा रही हैं, उन नौकाओं में ये सुनिश्चित किया जाए कि ये क्षतिग्रस्त और पुरानी न हों और इन पर आवश्यकता से ज्यादा लोग न बिठाए जाएं|अब तक हमारे 666 गांव बाढ़ प्रभावित हुए हैं जिसमें से 446 गांवों का संपर्क सड़कों से टूट गया है पर वहां पर नावों की भरपूर व्यवस्था जिला प्रशासन के माध्यम से करवाई गई है|





अब तक हमने 3864 आश्रय स्थलों की और पशुओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की है। पिछले 24 घंटों में हमने 16,705 खाद्यान्न किटों का वितरण किया है। 13,000 मीटर से भी ज्यादा तिरपाल की व्यवस्था की है|नावों की संख्या 983 हो गई है। अब तक हमने 712 बाढ़ चौकियों और पशुओं के लिए 148 शिविर केंद्रों की स्थापना की है। पिछले 24 घंटों में हमने 77,912 पशुओं का टीकाकरण करवाया है|













आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन