Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मित्र की पहचान बुरे दिन में होती हैं, भाजपा बताए कि क्या वह अपने मित्र के साथ हैं या नहीं: अडानी मामले पर अखिलेश

  • by: news desk
  • 27 February, 2023
मित्र की पहचान बुरे दिन में होती हैं, भाजपा बताए कि क्या वह अपने मित्र के साथ हैं या नहीं: अडानी मामले पर अखिलेश

लखनऊ/नई दिल्लीअडानी मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है| अखिलेश यादव ने मोदी सरकार से पूछा,' मित्र की पहचान बुरे दिन में होती, तो बताए कि क्या वह अपने मित्र के साथ हैं या नहीं| 



सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “अगर SBI, LIC के अधिकारियों ने निजी कंपनी में पैसा लगाया तो उन अधिकारियों के ख़िलाफ़ जांच कर जेल भेजना चाहिए। लेकिन जेल वह जा रहे जो सुधार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “ मित्र की पहचान बुरे दिन में होती। भाजपा बताए कि क्या वह अपने मित्र के साथ हैं या नहीं|



 अडानी मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि, “पार्लियामेंट हाउस में मैंने एक उद्योगपति पर आक्रमण किया । अडानी जी पर मैंने आक्रमण किया, मैंने कहा कि अडानी जी 609 नंबर से दूसरे नंबर तक कैसे पहुंचे। आपकी जो फॉरेन पॉलिसी बनती है, चाहे वो बांग्लादेश हो, चाहे वो इजरायल हो, चाहे वो ऑस्ट्रेलिया हो, श्रीलंका हो, सब जगह उनको फायदा मिलता है। इजराइल में सारे के सारे डिफेंस के कॉन्ट्रैक्ट मिल गए। 



श्रीलंका में एक व्यक्ति कहता है कि राजपक्षे ने उनसे कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने दबाव डाल कर अडानी जी को कॉन्ट्रैक्ट दिलवाया। तो मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा, नरेन्द्र मोदी जी, आपका अडानी से रिश्ता क्या है? मैंने और कुछ नहीं कहा। मैंने सिर्फ सवाल पूछा कि भईया बता दो रिश्ता क्या है और मैंने एक ऐसे फोटो दिखाई, उसमें नरेंद्र मोदी जी ऐसे बैठे हैं। नरेन्द्र मोदी जी अडानी जी के हवाई जहाज में रिलेक्स करते हुए दिख रहे हैं। तो मैंने पूछा कि भईया बता दीजिए, रिश्ता क्या है?



राहुल गांधी ने कहा था कि, “अब आपने नोटिस किया होगा कि पूरी की पूरी सरकार, सारे के सारे मंत्री अडानी जी की रक्षा करने लग में गए। कहते हैं कि जो अडानी पर आक्रमण करता है, वो देशद्रोही है। मतलब अडानी जी देश के सबसे बड़े देशभक्त बन गए और बीजेपी और आरएसएस इस व्यक्ति की रक्षा कर रही है। सवाल ये उठता है (भाजपा) रक्षा क्यों कर रही है? क्या है इस अडानी में, जो बीजेपी और आरएसएस को, सब मंत्रियों को इसकी रक्षा करने की जरुरत पड़ रही है? नहीं सुनिए और सबसे बड़ा सवाल ये जो शैल कंपनी हैं, जो हजारों करोड़ रुपए हिंदुस्तान भेज रही है, ये किसकी हैं? इसमें किसका पैसा है? अडानी जी डिफेंस इंडस्ट्री में काम करते हैं और हिंदुस्तान की सरकार को ये भी नहीं मालूम कि अडानी की शैल कंपनी हैं बाहर। इसमें इन्वेस्टिगेशन क्यों नहीं हो रहा? जेपीसी क्यों नहीं हो रही? डिफेंस का मामला है, देश की रक्षा का मामला है, पता तो लगाना चाहिए, ये पैसा किसका है, शैल कंपनी किसकी हैं, मगर नहीं ।



तो ये बहुत बड़ा सवाल है। एलआईसी का इन्वेस्टमेंट है। उनका नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में फोटो दिखती है, नरेंद्र मोदी जी बैठे हैं, स्टेट बैंक के चेयरमैन बैठे हैं, वहाँ के चीफ मिनिस्टर बैठे हैं, अडानी जी बैठे हैं, एक मेज पर स्टेट बैंक एक बिलियन डॉलर का लोन दे रहा है। नरेन्द्र मोदी जी उस मेज पर क्यों बैठे हैं? क्या लेना-देना है नरेंद्र मोदी जी का स्टेट बैंक और अडानी के बीच में, क्या लेना-देना?



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “....तो ये सवाल हैं और ये सवाल मैंने पूछे, नरेन्द्र मोदी जी से पूछे। बहुत सीधा जवाब था- कोई रिश्ता नहीं है। सिंपल सा जवाब था। हमने पूछा क्या रिश्ता है, नरेन्द्र मोदी जी कह सकते थे कि कोई रिश्ता नहीं है। मगर रिश्ता है। उन्होंने कहा, “ ....अडानी और मोदी जी एक हैं। एक हैं और देश का पूरा का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथ में जा रहा है। एयरपोर्ट, पोर्ट, डिफेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टोरेज, एग्रीकल्चर स्टोरेज, सेब, हिमाचल प्रदेश में सेब, कश्मीर में सेब, पूरा का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथ में जा रहा है और जब हम प्रधानमंत्री जी से पूछते हैं ये 609 से 2 नंबर पर कैसे पहुंचा? बस ये बता दीजिए कि रिश्ता क्या है? हमारी पूरी की पूरी स्पीच एक्सपंज हो जाती है। खरगे जी की पूरी की पूरी स्पीच एक्सपंज हो जाती है। अडानी जी के बारे में हिंदुस्तान की पार्लियामेंट में सवाल नहीं पूछा जा सकता है। 



उन्होंने कहा, “ हम पूछेंगे, एक बार नहीं, हजारों बार पूछेंगे, रुकेंगे नहीं। जब तक सच्चाई नहीं निकलेगी, अडानी जी की सच्चाई नहीं निकलेगी, तब तक हम नहीं रुकेंगे और इसका एक कारण है, भाइयों और बहनों और खासकर जो लोग अडानी जी की कंपनी में काम करते हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि ये आपकी जो कंपनी है, ये देश को नुकसान पहुंचा रही है। ये देश के पूरे के पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को छीन रही है। भाईयों और बहनों, याद रखिए, आजादी की लड़ाई भी ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई थी, वो भी एक कंपनी थी। उस कंपनी ने भी हिंदुस्तान का सारा धन, सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट, सारा का सारा उठा लिया था। इतिहास रिपीट हो रहा है। ये देश के खिलाफ काम हो रहा है और अगर देश के खिलाफ काम होगा, तो कांग्रेस पार्टी खड़ी हो जाएगी, लड़ जाएगी।










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन