बस्ती: बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्रांतर्गत दुबौला में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) दुबौला को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। बैंक के पीछे की दीवाल में नकब लगाकर अंदर दाखिल हुए चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन वह बैंक से कुछ ले नहीं जा सके हैं। बैंक में सेंध लगाने की सूचना पर अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बैंक गार्ड ने आज सोमवार सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी। अब पुलिस सेंध लगाने वाले चोरों की तलाश में हैं।
दुबौला पुलिस चौकी के बगल स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा, दुबौला है। शनिवार- रविवार के बीच रात में बैंक के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर बैंक के अंदर भी दाखिल हो गए, लेकिन वे कैश लॉकर को तोड़ नहीं पाए...और चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके| इस चोरी का खुलासा उस समय हुआ, जब बैंक गार्ड का आज सुबह पहुंचा|
गार्ड की सूचना के बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी सीओ कलवारी विनय चौहान प्रभारी थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुरेंद्र प्रसाद थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव SHO गौर ब्रजेंद्र प्रसाद पटेल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।
बैंक में लगे सीसीटीवी सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर मनीष उप्पल भी मौके पर पहुंचे हैं। कैश का मिलान कराया जा रहा है। शुरुआती जानकारी में चोर स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन चोरी नही हुई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला डॉग स्क्वायड क्राइम ब्रांच सहित अन्य टीमें मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है।