Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

CM योगी के साथ भी मेरी फोटो है, अगर उन्होंने अपने ऊपर से मुकदमे वापस न लिए होते तो क्या...: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी के साथ वायरल फोटो पर अखिलेश या

  • by: news desk
  • 28 February, 2023
CM योगी के साथ भी मेरी फोटो है, अगर उन्होंने अपने ऊपर से मुकदमे वापस न लिए होते तो क्या...: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी के साथ वायरल फोटो पर अखिलेश या

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी सदाकत ख़ान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर शेयर कर समाजवादी पार्टी (सपा ) को घेरा|  जवाब में समाजवादी पार्टी (सपा ) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और पार्टी विधायक नीलम कावरिया के पति उमेश और सदाकत ख़ान की तस्वीर शेयर कर पलटवार किया| सदाकत ख़ान को उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है, जिसे प्रयागराज पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है|



उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी के साथ वायरल फोटो पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा,'सोशल मीडिया के जमाने में किसी के साथ भी फोटो क्लिक की जा सकती है और वायरल भी हो सकती है। उस फोटो में लाने वाला भी साथ में है|  अखिलेश यादव ने आगे कहा,''हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी है, अअगर उन्होंने अपने खिलाफ केस वापस नहीं लिए होते तो आज मीडिया में क्या चला रहा होता..?



दरअसल,'' सदाकत ख़ान के साथ अखिलेश यादव की एक तस्वीर सामने आई है| जिसमे वे (अखिलेश यादव) सपा से निष्कासित नेता ऋचा सिंह सदाकत ख़ान और पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ नजर आ रहे है| यह तस्वीर 2202 चुनाव  के दौरान की की बताई जा रही है| समाजवादी पार्टी के मुताबिक, सदाकत ख़ान को ऋचा सिंह ने अखिलेश यादव से मिलवाया था, जो इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सपा की उम्मीदवार थी|



उमेश पाल के हत्यारे के साथ वायरल हो रही अपनी तस्वीर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,''सोशल मीडिया के जमाने में किसी के साथ भी फोटो क्लिक की जा सकती है और वायरल भी हो सकती है। कल मेरी फोटो सीएम योगी के साथ आई थी, अगर उन्होंने अपने ऊपर से मुकदमे वापस नहीं लिए होते तो आज आप क्या चला रहे होते|



अखिलेश यादव ने कहा,''तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है। कल खाना खाते समय हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री जी के साथ थी। आज सोशल मीडिया का ज़माना है। कोई भी आता है और फोटो खिंचाता है। उस फोटो में लाने वाला भी साथ में है| 



अमेठी में डबल मर्डर अखिलेश यादव ने कहा,''जब पुलिस और प्रशासन सरकार को खुश करने में लगा है तो विकास कैसे होगा। अमेठी में यह पहला डबल मर्डर नहीं है, यहां और इलाहाबाद में हर दिन डबल और ट्रिपल मर्डर होते हैं, क्या सरकार उन अपराधियों का भी एनकाउंटर करेगी|



बात दे,''अमेठी (Amethi) में चार लोगों ने एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि दोहरे हत्याकांड के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता है।



ये हत्या भाजपा ने करवाई है: सपा


वही, सपा ने भाजपा नेताओं के साथ आरोपी सदाकत की फोटो करते शेयर हुए सिलसिलेवार ट्वीट कर लिखा,'' कहा,''सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है| ये हत्या भाजपा ने करवाई है | 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है|



समाजवादी पार्टी (सपा ) ने लिखा,''उमेश पाल के हत्यारे BJP से जुड़े हुए हैं, CM योगी ने सपा पर बहुत इल्जाम लगाए ,जबकि CM योगीजी को पता है कि अतीक अहमद पहली बार अपना दल से विधायक बना ,अपना दल भाजपा गठबंधन को पार्टी है ,वर्तमान में अतीक फैमिली BSP से जुड़ी है ,BSP की BJP से दोस्ती है सारे लिंक तो BJP से जुड़ रहे|


सपा ने कहा,',''उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य शूटर/कातिल गुलाम रसूल है जो BJP की पूर्व विधायिका और BJP नेत्री नीलम करवरिया का खासमखास है नीलम करवरिया के साथ उसकी निजी तस्वीरें इस बात की चीख चीख कर गवाही दे रहीं ये हत्या स्पष्टतया BJP के इशारे पे की गई है जिसका चुनावी लाभ BJP उठाना चाहती है|



समाजवादी पार्टी (सपा ) ने कहा,''CM योगी जी की आधी कैबिनेट और 90% विधायक तो अपराधी हैं खुद योगी जी की क्राइम हिस्ट्री देश भर ने उनके चुनावी हलफनामे के माध्यम से देखी है जिसे उन्होंने CM बनते ही सत्ता का दुरुपयोग करके अपने सारे क्रिमिनल केसेज खत्म कर लिए योगी जी न्यायपालिका पर विश्वास नहीं था क्या आपको ?



सपा  ने कहा,''प्रयागराज उमेश पाल मर्डर कांड में भाजपा नेता की संलिप्तता सबके सामने है उसके बाद भी योगी जी सदन में झूठ पे झूठ बोले जा रहे थे ये हत्या की साजिश भाजपा की है ,भाजपाई इस साजिश के पीछे 2024 की गणित सेट कर रहे ,भाजपा को जब हार का डर सताता है तब तब भाजपा ऐसे कांड करती/करवाती है



हत्यारों और मृतक के बीच में करोड़ों का लेन देन भी था: सपा

इस केस में हत्यारों और मृतक के बीच में करोड़ों का लेन देन भी था ,इस लेन देन में कुछ भाजपा नेता भी शामिल थे ,मृतक उमेश पाल भाजपा नेताओं की साजिश समझ गया था ,इसीलिए भाजपाइयों ने उसे मरवा दिया ? भाजपा नेताओं के साथ जमीनों के और अन्य अवैध धंधों की जांच भी हो तो सारा खुलासा हो जायेगा|



शूटर हत्यारों को बड़े प्यार से केक खिलातीं भाजपा नेत्री/पूर्व विधायिका नीलम करवरिया की ये तस्वीरें अवैध धंधों में हत्यारों के साथ साझेदारी बयां कर रहीं धंधे का लेन देन ,आपसी बेईमानी ,2024 के चुनाव में साम्प्रदायिकता फैलाकर वोट हासिल करना ये इस हत्या/साजिश का मुख्य उद्देश्य था ?


सपा ने कहा,'' प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में जो मास्टरमाइंड गुलाम रसूल फरार है वो भाजपा नेता का भाई है और भाजपा नेत्री/पूर्व भाजपा विधायिका नीलम करवरिया का खासमखास है...नीलम करवरिया के साथ उसकी नजदीकियों की गवाह ये तस्वीरें हैं जिसमें नीलम गुलाम को केक खिला रहीं और दोनों बेहद नजदीक हैं....


सपा को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने कितने अपराधियों को पाला है: बीजेपी

वही,अखिलेश यादव के साथ उमेश पाल की हत्या के आरोपी की तस्वीर पर यूपी बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा,''सपा ने ऐसे लोगों को संरक्षण दिया है। एक पौधे को विशाल बरगद का पेड़ बना देते हैं। इस तरह की बातें सामने आए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी (सपा ) को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने कितने अपराधियों को पाला है|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन