Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हाथरस कांड: लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज- कई गिरफ्तार, बोले अखिलेश- बापू की जंयती के दिन सत्य की आवाज़ अहिंसक तरीक़े से दबाई,निंदनीय

  • by: news desk
  • 02 October, 2020
हाथरस कांड: लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज- कई गिरफ्तार, बोले अखिलेश- बापू की जंयती के दिन सत्य की आवाज़ अहिंसक तरीक़े से दबाई,निंदनीय

लखनऊ:हाथरस गैंगरेप केस: हाथरस पीड़िता की मौत के बाद से पूरे देश में उबाल है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, बेराजेगारी और हालिया कृषि और श्रम कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस ने उन पर जमकर लाठीचार्ज किया गया।




लखनऊ में गांधी जयंती के अवसर पर हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई बेटी एवं भाजपा सरकार के अत्याचार, किसान विरोधी बिल के खिलाफ लखनऊ में पार्टी कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाल रहे सपा विधायकों को सीएम के आदेश पर पुलिस द्वारा रोकना लोकतंत्र की हत्या है।




समाजवादी पार्टी ने कहा कि '''लखनऊ में शांतिपूर्ण पैदल मार्च कर रहे सपा MLAs को पुलिस द्वारा दमनकारी सत्ता के इशारे पर रोकना निंदनीय! बापू ने सदा अहिंसा का वरण किया, हाथरस में हैवानियत का शिकार बेटी और BJP सरकार के अत्याचार के खिलाफ गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाल रहे MLAs को अहंकारी, डरी हुई सरकार ने रोका।



समाजवादी पार्टी ने कहा कि '''दुनिया की तारीख में अहिंसा के रास्ते से देश को स्वतंत्रता दिलवाने की इकलौती मिसाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें आत्मिक नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि! सत्ता की अन्याय, अत्याचार, संविधान विरोधी नीति को बापू के सत्य, सत्याग्रह के सिद्धांत से परास्त करेंगे समाजवादी।





समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ''आज ‘हाथरस की बेटी’ के लिए ‘मौन व्रत’ रख धरने पर बैठने जा रहे सपा के वरिष्ठ नेताओं व विधायकों को भाजपा सरकार ने गिरफ़्तार करके बापू-शास्त्री की जंयती के दिन सत्य की आवाज़ अहिंसक तरीक़े से दबाई है. निंदनीय!  सपा हाथरस के डीएम, एसपी पर FIR की माँग करती है. #Hathras#NoMoreBJP





वही,''डेरेक ओ ब्रायन सहित एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रतिनिधिमंडल को हाथरस की सीमा पर रोका गया। वे हाथरस की घटना के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे। हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन हाथरस बॉर्डर पर धक्का मुक्की में नीचे गिरे। टीएमसी नेता वह काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, '(डेरेक ओ ब्रायन) को जमीन पर गिरा दिया गया, शायद वह घायल भी हो गए हैं। उनपर हमला किया गया। वे ऐसा कैसे कर सकते हैं?'





'डेरेक ओ ब्रायन के साथ यूपी पुलिस की बदसलूकी पर समाजवादी पार्टी ने कहा कि '''हैवानियत का शिकार बेटी और सत्ता संरक्षित दमन का शिकार हो रहे पीड़ित परिवार से संवेदना जताने के लिए प्रयासरत विपक्षी सांसदों से भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस की बदसलूकी सांसदों के विशेषाधिकार का हनन है। दोषी अधिकारियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई। सपा सरकार आने पर होगा सख्त एक्शन।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन