Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव से मिले दारा सिंह चौहान, सपा प्रमुख बोले -चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन

  • by: news desk
  • 12 January, 2022
योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव से मिले दारा सिंह चौहान,  सपा प्रमुख बोले -चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है| स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है|  इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान ने अखिलेश यादव से मुलाकात की हैं|




सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा नेता दारा सिंह चौहान के साथ एक तस्वीर साझा की और कहा, "मैं दारा सिंह चौहान जी का सपा में स्वागत करता हूं।"अखिलेश यादव ने कहा,'' ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!  सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है!  सबको सम्मान ~ सबको स्थान! #मेला_होबे




गौर हो कि, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के 24 घंटे के अंदर ही योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद के साथ भाजपा के तीन और विधायकों ने इस्तीफा दिया था। जिनमें से तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर से विधायक भगवती सागर, तिलहर से रोशन लाल वर्मा हैं। इसके अलावा भाजपा विधायक विनय शाक्य भी समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे|



सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं| उन्होंने योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है| उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों के साथ के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाया गया है। उन्होंने योगी सरकार पर दलितों व पिछड़ों के आरक्षण से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन भेज दिया है। 



दारा सिंह चौहान ने कहा कि,''5 साल तक जिस पिछड़े, उपेक्षित, दलित लोगों की मदद और आशिर्वाद से BJP की सरकार बनी उन्हीं लोगों को इंसाफ, न्याय नहीं मिला। इससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है। जिस समाज से मैं आता हूं उन समाज के लोगों से चर्चा कर किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लूंगा|




कैशव प्रसाद बोले- दारा सिंह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें

डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य ने दारा सिंह चौहान को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “परिवार का कोई सदस्य भटक जाए तो दुख होता है| जाने वाले महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होने से नुकसान उनका ही होगा| बड़े भाई दारा सिंह आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिए|



केशव प्रसाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के तुरंत बाद भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी थी| उन्होंने कहा था कि जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं, स्वामी प्रसाद मौर्य से अपील है कि बैठकर बात करे|





एक मंत्री समेत कई और विधायकों की चर्चा

सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार के एक और मंत्री व करीब आधा दर्जन विधायकों के भी इस्तीफा देने की चर्चा हो रही है।



अब तक सात भाजपा विधायक सपा के साथ
इससे पहले सीतापुर विधायक राकेश राठौर, खलीलाबाद से विधायक जय चौबे, नानपारा विधायक माधुरी वर्मा, बिल्सी विधायक राधा कृष्ण शर्मा इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो चुके हैं।


BJP विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने भी छोड़ी पार्टी

इसके पहले बुधवार को ही मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़ आरएलडी में शामिल हो गए हैं। अवतार चार बार के सांसद रहे हैं। बुधवार सुबह उन्होंने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी जयंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।



समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे भाजपा विधायक विनय शाक्य

भाजपा विधायक विनय शाक्य ने कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हैं और समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे| औरैया जिले की बिधूना सीट से भारतीय जनता पार्टी के लापता विधायक विनय शाक्य अब सामने आ गए हैं। उन्होंने लापता और अपहरण की खबरों को गलत ठहराया। विनय शाक्य बोले कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में जा रहे हैं।



 बता दें कि मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद विनय शाक्य की बेटी ने दावा किया था कि उनका अपहरण किया गया है। हालांकि पुलिस ने मामले में बयान जारी करके साफ किया था कि उनका अपहरण नहीं हुआ है।



'बेटी का मेरे ऊपर लगाया गया आरोप (अपहरण का आरोप) निराधार है: भाजपा विधायक के भाई

भाजपा विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य ने कहा कि '''बेटी का मेरे ऊपर लगाया गया आरोप (अपहरण का आरोप) निराधार है। हमारे खिलाफ तमाम षड्यंत्र चले जा रहे हैं जिसके चलते हमारी जान को खतरा है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन