Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे अखिलेश' तो भड़की बीजेपी, पूछा- कही मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने तो नहीं रोक लिया

  • by: news desk
  • 24 August, 2021
कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे अखिलेश' तो भड़की बीजेपी, पूछा- कही मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने तो नहीं रोक लिया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद उनकी श्रद्धांजलि को लेकर सियासत शुरू हो गई है| दरअसल अंतिम दर्शन के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नहीं पहुंचे, इसी को लेकर बीजेपी के नेता उन्हें घेरने में जुट गए हैं| पहले साक्षी महाराज और अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी अखिलेश पर तंज कसा है|



कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन में नहीं पहुंचने पर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा,''कही मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?



 कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया था।  उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। उनके अंतिम दर्शन के लिए बीएसपी चीफ मायावती भी पहुंचीं। लेकिन कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने समाजवादी पार्टी के किसी नेता के न पहुंचने पर अब बीजेपी सपा पर हमलावर हो गई है।



 स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया'',अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 कि.मी. दूर माल एवेन्यू में स्व• कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके.. कही मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?




वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर अखिलेश पर हमला बोला है| केशव मौर्य ने लिखा है, “अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबू जी को अंतिम विदा देने के लिए नहीं आकर पिछड़ेवर्ग की बात करने का नैतिक अधिकार आपने खो दिया!! आपके द्वारा पिछड़ा वर्ग की बात करना केवल ढोंग है!!”



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन