Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु को किया सम्मानित

  • by: news desk
  • 19 August, 2021
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु को किया सम्मानित

लखनऊ:  बैडमिंटन के प्रति प्रदेश के युवाओं के उत्साहवर्धन हेतु टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कांस्य पदक जीतकर  इतिहास रचने वाली भारतीय स्टार शटलर सुश्री पीवी सिंधु को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन श्री विराज सागर दास एवं अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल द्वारा आज गुरूवार को  बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।



सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन श्री विराज सागर दास, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव श्री अरूण कुमार कक्कड़ एवं कोषाध्यक्ष डा. सुधर्मा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।



सम्मान समारोह में सुश्री पीवी सिंधु के पिता श्री पी.वी रमन्ना और माता श्रीमती पी. विजया भी उपस्थित रहे। बैडमिंटन के प्रति समर्पण को याद करते हुए सुश्री पीवी सिंधु के पिता श्री पी.वी रमन्ना को डा.नवनीत सहगल (अध्यक्ष, यूपी बैडमिंटन संघ)  द्वारा एवं माता श्रीमती पी.विजया को श्री विराज सागर दास (चेयरमैन, यूपी बैडमिंटन संघ) द्वारा सम्मानित किया गया।



वहीं सम्मान के बाद पी.वी सिंधु ने बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के उभरते हुए शटलरों से मुलाकात की और उनको कड़ी मेहनत के साथ खूब खेलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि समर्पण के साथ लगन से प्रैक्टिस के साथ ही आगे बढ़िए। इससे आने वाले समय में आप भी अपने देश के लिए पदक जीतकर नाम रोशन कर सकते है।


बताते चले कि पी.वी सिंधु लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और भारत की दूसरी एथलीट बन गयी है। पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक-2016 में रजत पदक जीता था जिसके बाद टोक्यो ओलंपिक-2020 में उन्होंने कांस्य पदक जीता था

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन