Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखनऊ: 238 हरियाणा-ब्रांड की शराब की पेटियों के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, यूपी-बिहार में करते थे सप्लाई

  • by: news desk
  • 10 April, 2021
लखनऊ: 238 हरियाणा-ब्रांड की शराब की पेटियों के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, यूपी-बिहार में करते थे सप्लाई

लखनऊ:  थाना गोमती नगर पलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को 238 हरियाणा ब्राण्ड की शराब की पेटियाँ व अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है| शुक्रवार की रात्रि में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा 238 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अपमिश्रित व 30 लीटर अपमिश्रित शराब, 1.4 Kg यूरिया व 24 खुली हुई शराब की बोतले व ढक्कन व 1 अदद वाहन आयसर, 1 अदद कीप व आयसर कैण्टर वाहन स0 UP 84T 3589 सहित 2 अभियुक्त आदर्श प्रताप लोधी व अशोक कुमार यादव को सहारा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। 




 पुलिस ने बताया,'सूचना मिली कि सहारा पुल के नीचे एक आयसर कैण्टर खड़ी है जिसमे अवैध शराब लदी हुयी है तथा दो व्यक्ति उसमे से कुछ बोतले उतारकर गैलेनो मे डालकर बोतलों में भरकर यूरिया डालकर मिलावट कर रहे हैं, जो मानव स्वास्थ के लिए हानिकारक है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल सहारा पुल जोकि सुव्रत सहारा के मकान से जनेश्वर मिश्र पार्क की जाने वाले रास्ते पर पुल के नीचे खड़े आयसर कैण्टर के पास दो व्यक्ति गैलेनो में शराब की बोतलों को पलट रहे थे तथा उनमें से एक पन्नी में लिए पाउडर जैसी चीज यूरिया को गैलन में मिला रहा था, को चेक किया गया तो पाया गया कि शराब का अपमिश्रण तैयार किया जा रहा था तथा मौजूदा वाहन आयसर कैण्टर पर पीछे की ओर आलू की बोरियां खडी थी तथा उन बोरियों के नीचे शराब की पेटियाँ छिपाकर रखी गयी है जो एक काली पन्नी से ढकी हुई थी। जिसमें विभिन्न प्रकार के शराब की कुल 238 पेटियाँ थी।




अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा हरियाणा से हरियाणा ब्राण्ड की शराब लेकर बिहार में तस्करी किया जाता हैं। बिहार में शराब बंदी लागू है इसलिए वहां पर शराब के काफी अच्छे रेट मिल जाते हैं तथा चुनाव में अत्यधिक माँग उ0प्र0 व बिहार में होने के कारण हरियाणा से शराब की तस्करी यू0पी0, बिहार में करते है। 




अभियुक्तों ने बताया,''इस गाडी को 08.04.2021 की रात में इस गाडी को वैष्णो ढाबा गुहाना सोनीपत हरियाणा से लेकर चले थे। यह शराब की तस्करी का मुख्य सरगना अजय प्रधान पुत्र विक्रम निवासी कनिया कल्याणपुर थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के द्वारा की जाती है। अजय प्रधान से आदर्श प्रताप की मुलाकात भोण्डसी जेल में हुई थी जब आदर्श प्रताप सेक्टर 37 गुढ़गांव में लिखाये गये एक मुकदमे में जेल में बंद था तो उस समय तो अजय प्रधान भी उसी जेल में बंद था और उसने आदर्श प्रताप का नम्बर लिया था और बाद में हम दोनो को फोन करके बुलाया था और गाडी लेकर जिसमें शराब लदी हुई थी मुज्जफरपुर बिहार भेजा था। 




अजय प्रधान के इस काम में गजेन्द्र पाल जिसका मो0नं0 9837445359 है व नीलू पाल सहयोग करते हैं हमे गाडी लेकर कब जाना है, कहां रूकना है उनके द्वारा फोन पर बताया जाता है तथा हम दोनो को प्रति चक्कर 30 हजार रूपये दिये जाते हैं। अवैध शराब की तस्करी के परिवहन में इस्तेमाल की जाने वायी यह आयसर कैण्टर के मालिक जितेन्द्र कुमार पुत्र सुघर सिंह निवासी म0न0 658, अम्बेडकर पार्क मार्ग मैनपुरी उ0प्र0 है जो भी अजय प्रधान को अवैध तस्करी मे सहयोग करते है तथा अपने वाहन आयसर कैण्टर को इस तस्करी में बतौर साधन अजय को उपलब्ध कराते है। 




गाडी में 02 पेटियों में बिस्लेरी की बोतलो मे शराब अपमिश्रित शराब है जो हमे हरियाणा से ही गाडी के साथ अजय प्रधान गजेन्द्र पाल व नीलू पाल द्वारा दी गयी थी अभियुक्तगण 08.04.2021 को लखनऊ आ गये थे तो उनका फोन आया था कि तुम लोग गाडी कहीं किनारे लगाकर वहीं रूको आगे क्या करना है बताया जाएगा आज उनका फोन आया था कि गाडी में रखी नाइट ब्लू की पेटियों में से 24 बोतल निकालकर उन्हें गैलन में डालकर पानी से भर लो और गाडी में रखी यूरिया मिला लो इस समय इसकी सप्लाई देनी है उनके निर्देशानुसार जब लोगों का आना जाना बंद हो गया तो सुनसान जगह देखकर हम लोग DCM कैण्टर को खडा कर बोतलों को गैलन में पलटकर यूरिया डालकर पानी मिश्रित कर रहे थे। यह शराब अजय प्रधान द्वारा ही किसी व्यक्ति से ली जाती है जो नकली शराब बनाकर विभिन्न ब्राण्ड की बोतलों में भरकर बेचने का काम करता है ।




गिरफ्तार अभियुक्त- आदर्श प्रताप लोधी (उम्र 22 वर्ष) पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्रा0 टिकैय्या थाना हरपालपुर जनपद हरदोई 

अशोक कुमार यादव (उम्र 20 वर्ष) पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी ग्राम कटरीगंगपुर थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रूखावाद 













आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन