Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आंध्र प्रदेश: कर्नूल ज़िले में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, 14 लोगों की मौत, PM और CM ने जताया दुख

  • by: news desk
  • 14 February, 2021
आंध्र प्रदेश: कर्नूल ज़िले में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, 14 लोगों की मौत,  PM और CM ने जताया दुख

कर्नूल/अमरावती: आंध्र प्रदेश के कर्नूल में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। आज सुबह कर्नूल ज़िले के वेल्दुर्ती मंडल के मदारपुर गांव के पास एक बस और ट्रक की टक्कर हो जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।भिड़ंत इतनी भीषण थी कि यात्रियों से भरी बस टक्कर के बाद पलट गई। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया।




जानकारी के मुताबिक यह हादसा तड़के 3.30 बजे हुआ। घायलों को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है| स्थानीय पुलिस ने बताया कि बस में 18 यात्री सवार थे। चालक समेत 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चित्तूर जिले से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। बस मदारपुर गांव सुबह करीब साढ़े तीन बजे पहुंची। यहां बस गलत साइड में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। मौके पर ही आठ महिलाओं और एक बच्चा समेत 13 की मौत हो गई।




आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कुरनूल में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य और चिकित्सा सहायता में तेजी लाने के निर्देश दिए है।    




आंध्र प्रदेश में ट्रक से टकरा कर बस के पलटने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। मोदी ने कहा, जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

 

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन