Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

एमएससी छात्रा के दो हत्यारे दबोचे: प्रेम प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर रही थी, जूस में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई, फिर हाथ पैर बांध तार से गला घोंटकर मार डाला; एक की अभी तलाश

  • by: news desk
  • 03 January, 2022
एमएससी छात्रा के दो हत्यारे दबोचे: प्रेम प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर रही थी, जूस में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई, फिर हाथ पैर बांध तार से गला घोंटकर मार डाला; एक की अभी तलाश

एकतरफा प्यार में हुई थी एमएससी छात्रा की हत्या 

● तीन अभियुक्तों ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम 

● कैंट थाना क्षेत्र में हत्या करके सीओडी पुल के नीचे फेंका 

● दो अभियुक्त पुलिस ने किये गिरफ्तार, एक की तलाश 

● पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया की कराई पूरी वीडियोग्राफी 



कानपुर: एमएससी की छात्रा अंशिका यादव की हत्या उसके ही एक दोस्त ने एकतरफा प्रेम संबधों के चलते की थी। वारदात को अंजाम देने के लिए अभियुक्त के दो दोस्त भी उसके साथ थे। पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। अभियुक्तों के पास से वैगनआर कार और जिस तार से गला घोटा गया था उसको भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने डाक्टरों के पैनल द्वारा छात्रा का पोस्टमार्टम कराया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। 



मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले सुदर्शन यादव ट्रांसपोटनगर में पल्लेदारी करते हैं। उनकी 19 साल की बेटी अंशिका यादव एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पिता के मुताबिक वह सुबह लैपटाप लेने के लिए गई थी। वह रोजाना कालेज से लौटकर दो घरों में ट्यूशन पढ़ाकर शाम सात बजे तक लौट आती थी। बुधवार को जब वह आठ बजे तक वापस नहीं लौटी तो उसे फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा। रात करीब पौने नौ बजे किसी ने फोन उठाकर बेटी के सीओडी पुल के नीचे पड़े होने की सूचना दी। मौके पर परिजनों ने पहुंचकर उसे कांशीराम अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 



परिजनों कांशीराम अस्पताल से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद परिजनों ने थाना रेलबाजार में तहरीर दी और साथ पढ़ने वाले एक छात्र पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोमनाथ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी। पहले पुलिस ने सोमनाथ और फिर उसकी निशानदेही पर उसके साथी सत्यम मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। 



दो अभियुक्त गिरफ्तार

पिता की तहरीर पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोच लिया। अभियुक्तों की पहचान सोमनाथ गौतम पुत्र सुरेंद्र गौतम व सत्यम मौर्या पुत्र कानूनगो के रूप में हुई दोनों कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वारदात में शामिल इनके तीसरे साथी और जनपद फतेहपुर निवासी रावेन्द्र की तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के पिता पुलिस विभाग में तैनात हैं। सुरेंद्र गौतम कांस्टेबल और कानूनगो फालोअर हैं। पूछताछ में सोमनाथ गौतम ने पुलिस को बताया कि वह अंशिका से प्यार करता था वह उसके साथ एमएससी कर रही थी। लेकिन वह प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रही थी। इससे गुस्से में आकर उसने यह वारदात कर डाली। 



नींद की गोलियां खिलाई

सोमनाथ ने बताया कि अंशिका को उसने पार्टी के बहाने कैंट थाना क्षेत्र में बुलाया वहां पर अपने दोस्तों के साथ रियल जूस में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दीं। इसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपनी वैगनआर कार में डालकर उसे सीओडी पुल के पास फेंककर चले गये। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार, गलाघाँटने वाला तार और अंशिका के गले की सोने की चेन बरामद की है। पुलिस तीसरे अभियुक्त की तलाश कर रही है।




एकतरफा प्यार में छात्रा की हत्या

यह मामला 29 दिसंबर 2021 का है| अभियुक्तों ने छात्रा को नशे की गोलियां खिंला दी और वो बेहोश हो गई| फिर छात्रा का गला घोंटकर हत्या कर दी| आरोपियों ने छात्रा के हाथ- पैर तार से बांध दिए थे| जिससे वो होश में आकर कोई विरोध न कर सके| हत्या करने के बाद हत्यारे लगभग चार घंटे तक छात्रा के शव को लेकर अपनी कार में सड़को पर घूमते रहे| इस दौरान बीच में कई जगह पुलिस भी मिली| रात के समय उन्होंने शव को सीओडी पुल के नीचे फेंक दिया और फरार हो गए|



छात्रा की हत्या मामले का खुलासा करते हुए 30 दिसंबर 2021 की रात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरा आरोपी फरार है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन