Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर में गोद में बच्चा लिए शख्स पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां: शख्स चिल्लाता रहा 'बच्चे को लग जाएगी सर...मत मारिए सर, बच्चे को लग जाएगी....पुलिस बेरहमी से पीटती रही , वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

  • by: news desk
  • 10 December, 2021
कानपुर में गोद में बच्चा लिए शख्स पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां: शख्स चिल्लाता रहा 'बच्चे को लग जाएगी सर...मत मारिए सर, बच्चे को लग जाएगी....पुलिस बेरहमी से पीटती रही , वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बच्चे को गोद में लिए एक शख्स पर अकबरपुर कोतवाल वीके मिश्रा जमकर लाठी बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। घटना कानपुर देहात के अकबर पुर इलाके के जिला अस्पताल के सामने की है। वीडियो में देखा जा सकता है, बच्चे को गोद में लिए एक शख़्स पर कोतवाल जमकर लाठियां बरसा रहे है| इंस्पेक्टर ने न सिर्फ लाठियों से हमला किया, बल्कि उसके बच्चे को भी छीनने की कोशिश की। पुलिस का दावा है कि इस शख्स ने एक इंस्पेक्टर के हाथ पर काट लिया था।  वीडियो वायरल होने के बाद अकबरपुर इंस्पेक्टर को एडीजी जोन भानु भास्कर ने सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले देर रात इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया था। 




वीडियो में पिता बच्चे को लग जाएगी, मत मारिए, कहते हुए सुनाई दे रहा है। वहीं इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी उसका पीछा करते हैं और कुछ अधिकारी बच्चे को जबरदस्ती उससे दूर खींचने की कोशिश करते हैं। इस दौरान युवक कह रहा है कि यह उसका बच्चा है और इसकी मां भी नहीं है। बच्चा रोने लगता है लेकिन पुलिस को उसपर कोई तरस नहीं आता है।



घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इसके चलते अकबरपुर पुलिस की काफी आलोचना हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की गाड़ी खड़ी है और उसी के पास खड़े एक शख्स की पिटाई हो रही है। इंस्पेक्टर शख्स को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से मार रहा है। वह शख्स गोद में अपने बच्चे को लिए हुए है।



शख्स बार-बार पुलिस को कह रहा है कि बच्चे को लग जाएगी सर। पुलिस शख्स का पीछा करती है और दूसरे पुलिसकर्मी उसकी गोद से बच्चा छीनने लगते हैं। इतने में वह कहता है कि 'मेरा बच्चा है। इसकी मां भी नहीं है।' पिता को पिटता देख बच्चा भी चीख-चीखकर रो रहा है। घटना गुरुवार दोपहर को अकबरपुर के जिला अस्पताल के बाहर की है। मामले की जांच एडीजी जोन कानपुर को दी गई थी। एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर ने इंस्पेक्टर अकबरपुर विनोद मिश्रा को सस्पेंड कर दिया।




100-150 लोगों के साथ रजनीश शुवला अराजकता फैला रहे थे: पुलिस
'गुरुवार ( 09.12.2021)  को थाना अकबरपुर क्षेत्र के जिला अस्पताल में हुई घटना के सम्बंध में कानपुर देहात पुलिस ने बताया,'' जिला अस्पताल में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रजनीश शुवला द्वारा 100-150 लोगों के साथ अराजकता फैलाते हुए अस्पताल की ओ0पी0डी) को बन्द कर दिया और अस्पताल कर्मी व मरीजो के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया, इस स्थिति में मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्यचिकित्सा अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी  जनपद कानपुर देहात को सूचना देते हुये पुलिस को सूचित किया गया| 



'सूचना पर पहुंची पुलिस बल के समझाने पर भी रजनीश शुवला व उनके साथी नहीं माने और उन्होनें चौकी इन्चार्ज व कुछ सिपाहियों को कमरे में बन्द करके अभद्रता करने की कोशिश करने लगे| मौके पर थानाध्यक्ष पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुंचे और रजनीश शुवला व उनके साथी को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु रजनीश शुवला और उग्र होते हुये थानाध्यक्ष पर हमला करते हुये उनका अंगूठा दांतों से काट लिया | पूरे अस्पताल में अराजकता का माहौल बन गया और मरीज व उसके परिजन हमलावर होने लगे |  इस स्थिति में हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को हटाया गया और अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराया गया 



 पुलिस ने बताया,''वीडियो में दिख रहे व्यक्ति रजनीश ने खुद सरकारी कर्मचारी होते हुए अपने कुछ सहयोगीयों के साथ अस्पताल में आज अराजकता फैलाई। डॉक्टरों तथा अन्य अस्पताल कर्मियों को कार्य नहीं करने दिया तथा आज ओपीडी को ठप कर दिया जिससे दूर दूर से आए मरीजों को ना सिर्फ इलाज की सुविधा नहीं मिल पाई बल्कि काफी दिकतों का सामना करना पड़ा तथा डॉक्टर और अस्पताल के सभी कर्मचारी भी परेशान हुए। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुरोध पर पुलिस गई जिसके साथ भी अभद्रता की गई तथा कुछ पुलिसकर्मियों को एक कमरे में बंद भी कर दिया गया। रजनीश ने थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा को दांतों से काट भी लिया। काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब रजनीश व उसके अन्य अराजक साथी नहीं डटे तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया तथा अस्पताल की व्यवस्था सुचारु की गई। प्रकरण की निष्पक्षता से जांच हेतु तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन