Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर में 'हनीट्रैपिंग' का बड़ा खुलासा: हनीट्रैपिंग, मारपीट और वसूली करने में महिला दरोगा समेत 5 गिरफ्तार, 4 अन्य की तलाश जारी

  • by: news desk
  • 25 June, 2022
कानपुर में 'हनीट्रैपिंग' का बड़ा खुलासा: हनीट्रैपिंग, मारपीट और वसूली करने में महिला दरोगा समेत 5 गिरफ्तार, 4 अन्य की तलाश जारी

हनीट्रैपिंग में दरोगा समेत 5 गिरफ्तार

● हनीट्रैपिंग प्रकरण में शामिल 4 अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी 

● तलाशी में मोबाइल, अंगूठी, चैन तथा रुपए आदि भी बरामद हुए 



कानपुर:  कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट और वसूली करने की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एक्शन में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला एसआई, एक होमगार्ड समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रकरण में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, महिला एसआई काफी लंबे समय से इस रैकैट को चल रही थी और इस तरह उसने भारी मात्रा में पैसा कमाया।



घटनाक्रम के मुताबिक जालौन निवासी अमित सिंह तथा उपेन्द्र सिंह ने सूचना दी कि कुछ पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर मारपीट की तथा 3 सोने की चैन, 4सोने की अंगूठी, 20000 रुपए नगद, मोबाइल फ़ोन आदि ले लिए और 15 लाख की मांग कर रहे हैं। 



पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस ने रुपए लेने के लिये आई उपनिरीक्षक भुवनेश्वरी देवी, होमगार्ड संजीव तथा एक अन्य व्यक्ति माता प्रसाद गुप्ता को हिरासत में लिया गया, तथा तलाशी एवं पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान इनके पास से पूर्व में लिए गए मोबाइल, अंगूठी, चैन तथा रुपए आदि बरामद हुए। 



पूछताछ में पता चला की दोनों युवकों को अनैतिक देह व्यापार में लिप्त एक महिला ने ( जो की सेक्स रेकेट चलाती है ) दो महिलाएं उपलब्ध करायीं ,और साथ ही पनकी में स्थान भी उपलब्ध कराया था। 



उपनिरीक्षक भुवनेश्वरि देवी को सेक्स रेकेट संचालिका द्वारा स्वयं एवं उपनिरीक्षक की ख़ास राहुल शुक्ला के द्वारा निरंतर सूचना दी गयी तथा उनके आने पर दोनो ग्राहकों को उपनिरीक्षक एवं उनकी टीम के सुपुर्द कर दिया गया। 



उपनिरीक्षक भुवनेश्वरि देवी के द्वारा 15 लाख की डिमांड की गयी और पैसे नहीं होने की स्थिति में मारपीट कर सारा सामान रखवा लिया गया। पुलिस अभियान के उपरांत उप निरीक्षक भुवनेश्वरि देवी, होम गार्ड संजीव, एक अन्य व्यक्ति माता प्रसाद गुप्ता , उपेन्द्र तथा अमित को हिरासत में ले लिया गया है तथा अन्य व्यक्तियों राहुल, तीनों महिलाओं की तलाश की जा रही है। 



इस सम्बंध में पनकी थाने में दो मुक़दमे क्रमशः 248/2022 अंतर्गत धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और 249/2022 अंतर्गत धारा 365, 392,411 आई.पी.सी. दर्ज किए गए है और विधि के अनुरूप अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।



दरअसल,''जालौन निवासी दो चचेरे भाई अमित सिंह उर्फ भीम और उपेंद्र सिंह किसी काम से शहर में आए थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक दलाल से हुई और उसने कॉल गर्ल उपलब्ध कराने की बात कही। जिसके बाद दलाल ने पनकी के सेक्स रैकेट संचालक के माध्यम से सचेंडी की दो लड़कियों को रात में करीब पौने नौ बजे बुलाया और इसके बाद लड़कियों को फ्लैट में भेज दिया था। इसी दौरान महिला इंस्पेक्टर पूरी टीम के साथ पहुंच गई थी।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन