Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“...हो सकता है कि हमारा नाम भी कर दिया जाए अमृत ”: मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' करने पर अखिलेश यादव

  • by: news desk
  • 29 January, 2023
“...हो सकता है कि हमारा नाम भी कर दिया जाए अमृत ”: मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' करने पर अखिलेश यादव

कन्नौज:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने आज रविवार को कहा है कि भाजपा बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और हो रहे अन्याय के सवालों से बचने के लिए रणनीति के तहत नाम बदलती है। अखिलेश यादव ने कहा,“ये भी हो सकता है कि हमारा नाम भी अमृत कर दिया जाए। भाजपा के लोग किसी को भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं। ये भाजपा के लोग तय करेंगे कि किसे क्या करना है। मुगल गार्डन का भाजपा तय करेगी? भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि वो अपना काम नहीं कर पा रही है| दरअसल, राष्ट्रपति भवन के बगीचे को अब अमृत उद्यान, के नाम से जाना जाएगा| शनिवार को मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है।



यादव ने कहा कि देश गहरे आर्थिक संकट में फंसता जा रहा है। एलआईसी बिक गई। एस.बी.आई डूबने जा रही है। महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी ऐतिहासिक स्तर पर है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। चंद उद्योगपति मित्रों की आमदनी में बेतहाशा वृद्धि हुई है। देश की कई आर्थिक संस्थाएं संकट में पड़ गई हैं। भाजपा को इन बड़े सवालों का जवाब देना होगा।  

    


अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह यूपी में कर्मचारियों का पैसा एक प्राईवेट फर्म में निवेश कराने वाले कई लोगों को जेल जाना पड़ा, उद्योगपतियों की कम्पनियों में निवेश कराने वाले भारत सरकार के लोग क्या जेल जाएंगे?



 यादव ने कहा हर बार समाजवादी पार्टी के काम ही प्रदेश की साख बचाते हैं। जी-20 सम्मेलन की बैठक तक समाजवादी सरकार में बने अवध शिल्पग्राम में हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी चलती रहेगी। भाजपा सरकार ने खुद तो कुछ विकास कार्य किया नहीं तो भला क्या विकास कार्य दिखाएंगे? यादव ने कहा कि कन्नौज में जितना विकास हुआ है, समाजवादी सरकार ने कराया है। भाजपा के लोगों को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने सब कुछ बर्बाद कर दिया। 



अखिलेश यादव ने कहा कि क्या अब भाजपा तय करेगी, कौन कहां जाएगा और क्या करेगा? समाजवादी सरकार ने कन्नौज में परफ्यूम पार्क, काऊ मिल्क प्लांट, मंडियां बनायी, भाजपा सरकार इन सब को बर्बाद कर बियर प्लांट लगा रही है। योगी सरकार अपने बयानों को भी पूरा नहीं करती है। कन्नौज में मुख्यालय की सड़कों पर गड्ढे दुरूस्त होने की जगह बड़े होते जा रहे हैं। गड्ढा मुक्त करने के नाम पर भाजपा सरकार बड़े-बड़े हवाई दावे करती हैं लेकिन असल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है।



कन्नौज दौर पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने कश्मीर के आतंकी हमले में मारे गए कन्नौज के दन्नापुरवा के दो मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की और उनको आर्थिक मदद भी दी।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन