Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े लोगों को योजनाओं का लाभ देना पहली प्रथमिकता: धनेश पाटिला ने की अंत्यावसायी विभाग की समीक्षा बैठक

  • by: news desk
  • 16 March, 2021
आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े लोगों को योजनाओं का लाभ देना पहली प्रथमिकता: धनेश पाटिला ने की अंत्यावसायी विभाग की समीक्षा बैठक

उत्तर बस्तर कांकेर/रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला द्वारा कांकेर में जिला अंत्यावसायी विभाग के योजनाओं की गहन समीक्षा किया गया। जिसमें बताया गया कि विभागीय योजनाओं में वर्ष 2006 से लेकर अब तक विभिन्न योजनाओं में अनुसूचित जाति वर्ग में 48 हितग्राहियों को 89 लाख 89 हजार 531 रूपये, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 243 हितग्राहियों को 5 करोड़ 41 लाख 81 हजार 442 रूपये, सफाई कामगार वर्ग के 04 हितग्राहियों को 7 लाख 89 हजार 499 रूपये, पिछड़ा वर्ग के 73 हितग्राहियों को 66 लाख 31 हजार 687 रूपये, अल्पसंख्यक वर्ग के 28 हितग्राहियों को 27 लाख 77 हजार 500 रूपये, मिनीमाता स्वावलंबन योजना में 08 हितग्राहियों को 11 लाख 50 हजार रूपये तथा शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना में 300 हितग्राहियों को 4 करोड़ 14 लाख 80 हजार रूपये का ऋण राशि प्रदाय किया गया है। 




वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय निगम की योजनाओं में 09 इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसे पूर्ण कर लिया गया है एवं बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार में 58 के विरूद्ध 45 एवं आदिवासी स्वरोजगार में 106 के विरूद्ध 145 हितग्राहियों को स्वरोजगार से लाभान्वित किया गया है।अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राही परमानंद रंगारी एवं तुलेश्वर लोन्हारे से प्रत्यक्ष रूप से योजनाओं का लाभ के संबंध में जानकारी ली गई।




बैठक में पाटिला द्वारा लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर लाभान्वित करने एवं विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को व्यवसायिक क्षेत्र से जोड़ने का प्रयास करें जिससे हितग्राही योजनाओं से जुड़कर अपना भविष्य संवार सकें। कांकेर जिले के अधिकांश हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, जो कि आदिवासी अंचल में लोगों के लिए जागरूकता का परिचायक है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन