Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

डबल मर्डर का खुलासा: पहले पत्नि का करीब 2 करोड का करवाया बीमा, फिर सुपारी देकर करवायी हत्या को दुर्घटना का रूप दिया; जयपुर पुलिस ने पति सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 01 December, 2022
डबल मर्डर का खुलासा: पहले पत्नि का करीब 2 करोड का करवाया बीमा, फिर सुपारी देकर करवायी हत्या को दुर्घटना का रूप दिया; जयपुर पुलिस ने पति सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर: जयपुर पश्चिम की थाना हरमाड़ा पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी महेश (पति)  सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार । मुख्य अभियुक्त ने हत्या से पत्नि का करीब 2 करोड रूपये का बीमा करवाया। सुपारी देकर करवायी हत्या को दुर्घटना का रूप दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।



दरअसल, महिला शालू अपने भाई राजू के साथ 5 अक्टूबर को मोटरसाइकिल पर मंदिर जा रही थी| सुबह सफारी गाड़ी ने उनके वाहन को टक्कर मार दी| जिससे महिला शालू की मौके पर ही मौत हो गई| उसके भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया| जांच के दौरान, यह खुलासा हुआ कि 38 वर्षीय महेश चंद ने बीमा राशि के लिए अपनी पत्नी (36) का मर्डर करवा दिया। हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया। इसमें महिला के भाई की भी मौत हो गई। 


40 साल की अवधि के लिए शालू का करवाया था बीमा

महेश चंद ने 40 साल की अवधि के लिए शालू का बीमा करवाया था| बीमा में 12 वर्ष तक 29,406 रुपए की किश्त जमा करवानी थी। इसकी एक किश्त महेश जमा करा चुका था, जिसका 40 साल का मैच्योरिटी टाइम था। शर्तों के मुताबिक बीमा में 40 साल में यदि बीमित व्यक्ति की प्राकृतिक मृत्यु होती है तो उसके नोमिनी को 1 करोड़ एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1.90 रुपए लाख रुपए मिलते।



इसके लिए  महेश चंद ने शालू की हत्या के लिए हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह राठौड़ को सुपारी दी थी| राठौर ने इस काम के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी और उसे 5.5 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे| बाकी साढ़े 4 लाख रुपए काम होने के बाद देने का वादा किया। राठौड़ ने इस काम में अन्य लोगों को भी शामिल किया| 


2015 में हुई थी शालू और महेश की शादी

पुलिस के मुताबिक,''शालू और महेश की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। 2017 में बेटी का जन्म हुआ| बेटी पैदा होने के बाद ही उनमें विवाद होने लगा और वह अपने मायके में रहने लगी उसने 2019 में घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था | बाद में पुलिस ने जांच करके पति महेश के खिलाफ चालान पेश कर दिया था। महेश गिरफ्तारी से बचने के लिए शालू को मनाने में जुट गया। जल्द ही वापस घर ले जाने की बात कहते हुए बीमा करवा दिया। 


5 अक्टूबर को करवाया था एक्सीडेंट

महेश ने शालू से कहा कि उसने एक मन्नत मांगी है और इसे पूरा करने के लिए शालू को मोटरसाइकिल पर लगातार 11 दिनों तक बिना किसी को बताए हनुमान मंदिर जाना होगा| उसने यह भी कहा कि एक बार मन्नत पूरी हो जाने पर वह उसे घर ले आएगा| इस पर शालू मोटरसाइकिल से अपने भाई राजू के साथ मंदिर जाने लगी| इसके बाद महेश ने शालू और राजू का पीछा शुरू कर दिया|  5 अक्टूबर 2022 को जब शालू और राजू मंदिर जा रहे थे, तभी मुकेश सिंह, महेन्द्र तथा प्रमोद सफारी से बाइक को टक्कर मार दी।



तफ्तीश में पता चला कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या: DCP

जयपुर पश्चिम की DCP वंदिता राणा ने बुधवार को कहा कि, "हरमाड़ा में दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ। एक महिला व पुरुष जो महिला का भाई था बाइक से जा रहे थे, एक गाड़ी ने पीछे से धक्का मारा, महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई और पुरुष की अस्पताल में मृत्यु हो गई लेकिन तफ्तीश में पता चला कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है|



मामले में महिला (शालू) की शादी 2015 में महेश से हुई थी। कुछ विवाद के बाद शालू पति से अलग रहने लगी थी, 2019 में 498(A) का मुकदमा हुआ। महेश ने एक साजिश के तहत शालू से वापस नज़दिकियां बढाई फिर उसका इंश्योरेंस करवाया|



वंदिता राणा ने कहा,''इंश्योरेंस से शालू की मृत्यु पर महेश को 1 करोड़ 90 लाख रुपए मिलते। इसके बाद महेश ने महिला को एक हिस्ट्रीशीटर ( मुकेश सिंह राठौड़)  को फिरौती देकर पूरी घटना को अंजाम दिया|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन