Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात

  • by: news desk
  • 18 July, 2020
राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात

जयपुर:राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की| राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें राज्य में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।दोनों के बीच मुलाकात लगभग 45 मिनट तक चली।




मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया,''राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मिश्र जी से शिष्टाचार भेंट की एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।




इससे पहले शनिवार को भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने अपना समर्थन पत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ मुलाक़ात कर और अपने मांग पत्र के साथ चर्चा कर सरकार को समर्थन देने की घोषणा की|




गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,''BTP के दोनों माननीय विधायकों ने भाजपा के धनबल की राजनीति को नकार के राजस्थान में चुनी हुई लोकतान्त्रिक सरकार के साथ अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है जिसके लिए मैं दोनों माननीय सदस्यों के साथ BTP पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद।




 राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,''BTP के दोनों विधायकों राजकुमार रोत और राम प्रसाद डिंडोर ने शुरू से ही हमारी सरकार को समर्थन दिया है और यह जारी है।BJP द्वारा सरकार को गिराने की जो साजिश चल रही है उसी बीच आज पुन: CM से इनके पार्टी अध्यक्ष और विधायकों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए बात की|




बीटीपी विधायक राजकुमार राउत ने कहा है कि हमने पहले फैसला किया था कि किसी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे। इसे लेकर विप भी जारी किया गया था। हमने सरकार को कुछ शर्तों के साथ समर्थन दिया था, लेकिन पहले उन्होंने इसमें कुछ ढिलाई बरती थी। अब सीएम हमारी मांगों को पूरा करने के लिए सहमत हो गए हैं। अब हम सीएम और सरकार के साथ खड़े हैं।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन