Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

West Bengal Election 2021: भाजपा ने बंगाल चुनाव में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, MP लॉकेट चटर्जी समेत चार सांसदों को मैदान में उतारा

  • by: news desk
  • 14 March, 2021
West Bengal Election 2021: भाजपा ने बंगाल चुनाव में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, MP लॉकेट चटर्जी समेत चार सांसदों को मैदान में उतारा

कोलकाता:West Bengal Elections 2021: भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 27 उम्मीदवारों और चौथे चरण के लिए 36 उम्मीदवारों की सूची जारी की|  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि  केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है। बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल चार सांसदों को मैदान में उतारा है। एक्टर यशदासगुप्ता चंडीतला सीट से किस्मत आजमाएंगे।  



बीजेपी नेता अरुण सिंह ने बताया,'' पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की 31 में से 27 सीटों और चौथे चरण की 44 सीटों में से 36 सीटों पर आज हम प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। अरुण सिंह ने बताया,''अर्थशास्त्री अशोक लहरी अलीपुरद्वार से भाजपा के प्रत्याशी होंगे| ममता बनर्जी की पार्टी से त्यागपत्र देकर आए राजीव बनर्जी डोमजुर से चुनाव लड़ेंगे। बाबुल सुप्रियो टालीगंज और चंडीतला से अभिनेता यशदास गुप्ता चुनाव लड़ेंगे|





सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से चुनाव लड़ेंगी। अंजना बासु सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी डोमजुर से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है।रबींद्रनाथ भट्टाचार्य को सिंहपुर से टिकट मिला है। स्वप्न दास गुप्ता को तारकेश्वर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। निशित परमानिक को दीनहाटा सीट से लड़ेंगे तो इंद्रनील दास को कासबा से मैदान में उतारा गया है। एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा श्यामपुर से टिकट दिया गया है। 





भाजपा ने बंगाल के अलावा असम, तमिलनाडु और केरल के लिए अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है|  तमिलनाडु के लिए 17 और केरल के लिए 112 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें Kushboo Sundar को Thousand Lights और राज्य पार्टी प्रमुख एल मुरुगन को धर्मपुर (एससी) सीटों से चुनाव लड़ाना है। 





बीजेपी नेता अरुण सिंह ने बताया,''तमिलनाडु में बीजेपी 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमारे राज्य के अध्यक्ष एल.मुरुगन धारापुरम और एच.राजा कराईकुड़ी से चुनाव लड़ेंगे|




केरल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 112 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके अनुसार KJrapally से चुनाव लड़ने के लिए सांसद केजे अल्फोंस मैदान में होंगे। केरल में भाजपा का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है।  बीजेपी नेता अरुण सिंह ने बताया,''केरल में भाजपा का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है, बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी की 25 सीटें इन चार पार्टियों की होंगी|मेट्रो मैन ई.श्रीधरण पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे|





असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की|असम में भाजपा 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर हमारे सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे|





बंगाल में चार सांसदों पर भाजपा ने खेला दांव
भाजपा ने बंगाल के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 27 वहीं चौथे चरण के लिए 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है| पश्चिम बंगाल में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बड़ा दांव खेलते हुए तीन लोकसभा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद को भी चुनावी अखाड़े में उतारा है| भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि चार लोकसभा सांसद भी पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे| जहां लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रिया बंगाल की टॉलीगंज सीट से लडे़ंगे तो वहीं दिनहाटा सीट से भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक को टिकट दिया गया है| इसके अलावा सांसद लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से चुनावी मैदान में होंगी|वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ेंगे|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन