Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर को करेंगे ब्लॉक, 14 तारीख BJP नेताओं के घरों और रिलायंस /अडानी टोल प्लाजा पर देंगे धरना: आंदोलनरत किसानों का एलान

  • by: news desk
  • 11 December, 2020
12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर को करेंगे ब्लॉक, 14 तारीख BJP नेताओं के घरों और रिलायंस /अडानी टोल प्लाजा पर देंगे धरना: आंदोलनरत किसानों का एलान

 नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आंदोलन आज 16वें दिन भी जारी है।आज शाम आन्दोलनरत किसानों एलान ने कर दिया है कि,12 दिसंबर को वे दिल्ली-जयपुर हाईवे को ब्लॉक कर देंगे| 14 तारीख को, हम डीसी कार्यालयों के सामने, भाजपा नेताओं के घरों और रिलायंस / अडानी टोल प्लाजा पर धरना देंगे।साथ ही उन्होंने कहा,''। ट्रेनों को रोकने का कोई कार्यक्रम नहीं। यहां आने वाले किसानों की संख्या बढ़ रही है|




सिंघु बॉर्डर से किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा,'',12 दिसंबर को, हम दिल्ली-जयपुर सड़क को अवरुद्ध करेंगे। 14 तारीख को, हम डीसी कार्यालयों के सामने, भाजपा नेताओं के घरों और रिलायंस / अडानी टोल प्लाजा पर धरना देंगे। राजेवाल ने कहा,'रेल रोकने का हमारा कोई प्रोग्राम नहीं है। लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है, अब ये सिर्फ किसान आंदोलन नहीं रहा जन आंदोलन बन गया है|




किसान शनिवार को देशभर में 2 घंटे के लिए टोल फ्री करेंगे। दिन में 12:00 बजे से 2:00 के बीच टोल पर कोई पर्चियां नहीं कटेंगी, इसका फायदा आम लोगों को मिलेगा। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हाईवे पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई अब किसान की पगड़ी और सम्मान की लड़ाई हो गई है। इस बार हम अपनी फसल को 10 रुपये कम पर बेच देंगे लेकिन लड़ाई जारी रखेंगे, आखिर खाली हाथ किस मुंह से गांव लौटेंगे।



यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संबोधित किया। उन्होंने किसानों से कहा कि यह आंदोलन लंबा चलने वाला है तो आप लोग तैयार रहें। उन्होंने चेतावनी दी कि कृषि और ऋषि को छेड़े गए तो देश में हलचल होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार तैयार हो जाती है तो समझौते के चार घंटे के बाद बॉर्डर खाली करेंगे। किसान 12 तारीख को सभी टोल फ्री करेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि यहां बैठकर भजन पाठ करें, लड़ाई लंबी है। किसानों को आगाह किया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। टिकैत ने बोला कि दिल्ली चारों तरफ मेला लगेगा। इसके बाद किसानों ने 'लड़ेंगे जीतेंगे' के नारे लगाए।




वहीँ राष्ट्रीय लोक दल पार्टी (RLD) के महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद, रविंद्र चौहान ने कहा कि 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ करने जा रही है। इस यज्ञ के दौरान किसान आहुति देंगे और ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार को सद्बुद्धि मिले। किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन, जिसमें हजारों किसान अपनी खेती छोड़ कर दिल्ली की सड़कों पर बैठे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। राष्ट्रीय लोक दल पार्टी आलाकमान के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ करेगी जिसके लिए संगठन के मुख्य पदाधिकारी जिलाधिकारी महोदय से मिलकर इस यज्ञ को करने की परमिशन लेंगे।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन