Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

14 तारीख को BJP कार्यालयों पर किया जाएगा घेराव और पूरे देश में होगा विरोध प्रदर्शन: आंदोलनरत किसानों का एलान

  • by: news desk
  • 09 December, 2020
14 तारीख को BJP कार्यालयों पर किया जाएगा घेराव और पूरे देश में होगा विरोध प्रदर्शन: आंदोलनरत किसानों का एलान

नई दिल्ली: आंदोलनरत किसानों ने कृषि कानूनों में बदलाव के मोदी सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया|  कृषि कानूनों (Farm Laws) में संशोधनों को लेकर मोदी सरकार (Modi Goverment) के प्रस्ताव आंदोलनरत किसानों (Farmers) को मंजूर नहीं हैं|किसानों का कहना है कि,''उन्हें यह प्रस्ताव मंजूर नहीं है| हम इसे पूरी तरह से रद्द करते हैं|




सिंघु बॉर्डर पर ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा,'जो सरकार की तरफ से प्रस्ताव आया है उसे हम पूरी तरह से रद्द करते हैं| दर्शन पाल ने कहा,''पूरे देश में रोज प्रदर्शन होगा। पंजाब,हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 14 तारीख को धरने लगाए जाएंगे जो धरने नहीं लगाएगा वो दिल्ली को कूच करेगा। 12 तारीख को जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रोक लगाया जाएगा|





किसान नेता ने कहा,'12 तारीख को एक दिन के लिए पूरे देश के टोल प्लाज़ा फ्री कर दिए जाएंगे|बीजेपी के जितने मंत्री है उनका घेराव किया जाएगा और उनको पूरी तरीके से बहिष्कार करेंगे| | हम 14 तारीख को ज़िला मुख्यालयों को घेरेंगे| पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे| उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को जयपुर- दिल्ली हाईवे को रोकेंगे|




किसानों ने कहा कि,''हम जियो (Jio) के सारे मॉल्स का बहिष्कार करेंगे| वे 14 दिसंबर को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे| वे 12 दिसंबर को पूरे देश के टोल प्लाज़ा जाम कर देंगे| इसी दिन दिल्ली-जयपुर हाईवे को बंद करेंगे| साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे इससे पहले भी बंद किया जा सकता है| किसान संगठन के नेता डॉ दर्शनपाल ने कहा कि हम रिलायंस के सारे मॉलों का बहिष्कार करेंगे|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन