Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बीजेपी ऑफिस में 'सिक्योरिटी गार्ड' की नौकरी में 'अग्निवरों' को प्राथमिकता' देंगे बयान पर घिरे कैलाश विजयवर्गी, वरुण गांधी बोले- सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता...

  • by: news desk
  • 19 June, 2022
 बीजेपी ऑफिस में 'सिक्योरिटी गार्ड' की नौकरी में 'अग्निवरों' को प्राथमिकता' देंगे बयान पर घिरे कैलाश विजयवर्गी,  वरुण गांधी बोले- सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता...

नई दिल्ली:  देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,'' वह  बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी (गार्ड) की नौकरी में अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे | भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अपने (''अग्निवीरों को बीजेपी दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में प्राथमिकता देंगे'' ) बयान को लेकर विवादों में घिर गए। बीजेपी के नेता वरुण गांधी ने भी कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर पलटवार किया है|



कैलाश विजयवर्गीय के ''अग्निवीरों को BJP ऑफिस की सिक्योरिटी में प्राथमिकता' बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद वरुण गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि,' जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं। 



वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा,' जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।



युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो 

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो। हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फ़िज़िकल पास करते हैं, टेस्ट पास करते हैं, क्योंकि वो फ़ौज में जाकर पूरा जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो BJP के दफ़्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं।



जिन्होंने आज़ादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया...उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,''जिन्होंने आज़ादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती।  युवा, सेना में भर्ती होने का जज़्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं।  प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज़्ज़ती पर मोहर है।



विजयवर्गीय अपने बेटे को मेरे यहाँ भेज दें, मैं उसे ₹8000 में Security Guard की नौकरी पर रख लूंगा

आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा,''भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे को मेरे यहाँ भेज दें, मैं उसे ₹ 8000 में Security Guard की नौकरी पर रख लूंगा। इनका बेटा America में पढ़ेगा, करोड़ों का Package लेगा और देश का Agniveer BJP Office में चौकीदारी करेगा? ,...संजय सिंह ने कहा,हमारे देश की महान आर्मी को मोदी जी अपने मित्रों के लिए सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेन्टर बनाना चाहते है। 100% में से जो 25% पक्के करने की बात कही जा रही है, वो बात भी झूठी है। 4 साल बाद सबको निकाल दिया जाएगा।



अग्निवीरों को अपने दफ्तर का चौकीदार बनाना चाहती BJP

यूपी कांग्रेस ने कहा,''भाजपा चार साल की संविदा नियुक्ति के बाद युवा अग्निवीरों को अपने दफ्तर का चौकीदार बनाना चाहती है।  भाजपा नेता का बयान सुनिए और समझिए इनका षड्यंत्र।



कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि,''''करोड़ों युवा बलिदान और देशप्रेम का जज्बा लेकर सेना भर्ती की तैयारी इसलिए करते हैं ताकि वे देश की रक्षा करें। भाजपा सेना के जवानों का और सेना में जाकर देशसेवा का सपना देखने वाले नौजवानों का अपमान करना बंद करे।



अगर बाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी रखनी होगी तो मैं एक अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा: कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर के बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि,अगर उन्हें बीजेपी के दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड रखना है तो वो गार्ड की नौकरी के लिए अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे।



उन्होंने कहा कि,''मुझे अगर बाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी रखनी होगी तो मैं एक अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा, आप भी कर सकते हैं... 




लोगों को सेना के जवानों पर भरोसा है| अग्निपथ योजना एक लाभकारी योजना है। चार साल तक सेवा के बाद जब अग्निवीर सेवा कर बाहर निकलेंगे तो उनके पास 11 लाख रुपए होंगे और उनकी छाती पर अग्निवीर का तमगा होगा।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन