Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

संसद का इस्तेमाल वॉशिंग मशीन की तरह ’मित्र’ के घोटालों को धोने के लिए कर रहे हैं PM मोदी: अडानी केस में खड़गे ने प्रधानमंत्री से पूछे एक दर्जन सवाल

  • by: news desk
  • 10 February, 2023
संसद का इस्तेमाल वॉशिंग मशीन की तरह ’मित्र’ के घोटालों को धोने के लिए कर रहे हैं PM मोदी: अडानी केस में खड़गे ने प्रधानमंत्री से पूछे एक दर्जन सवाल

नई दिल्ली:  गौतम अडानी पर लगे 'कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े घोटाले' के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मोदी जी अब हमारी संसद का इस्तेमाल वॉशिंग मशीन की तरह 'मित्र' (गौतम अडानी)  के घोटाले धोने के लिए कर रहे है।  खरगे ने कहा, “मैंने कहा था आपके (प्रधानमंत्री मोदी ) चुप्पी साधने और मौनी बाबा बनने के चलते ये स्थिति आई है, इसका इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है लेकिन इसे भी रिकॉर्ड से निकाल दिया| 



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मोदी जी के एक नज़दीकी दोस्त को लेकर जब हमने पूछा कि उनकी संपत्ति कैसे बढ़ी तो इसपर भी उन्हें आपत्ति थी। हर बात पर वे कह रहे थे इसे प्रमाणित कीजिए। फिर जब कलंकित लोगों को मुआवज़ा देने पर पूछा तो इसे भी उन्होंने निकाल दिया|


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “संविधान हमें कहता है कि सांसद अपनी बात सदन में रख सकते हैं। लेकिन मेरे भाषण में काट छांट कर उसमें कई बातें हटा दी गई। खरगे ने कहा, “क्या अडानी घोटाले की जांच नहीं होनी चाहिए? क्या अडानी की कंपनी में लगे LIC के पैसे पर सवाल नहीं पूछना चाहिए? LIC-SBI के शेयर की कीमत क्यों गिरी?  क्या पूछना गलत है कि PM मोदी ने अडानी के एजेंट के तौर पर विदेशों में ठेके दिलवाए?



देश जवाब चाहता है —

1- क्या अडानी घोटाले की जाँच नहीं होनी चाहिए ?


2- क्या LIC का पैसा, जो अडानी की कंपनियों में लगा है, उसकी गिरती कीमतों पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए ?


3-SBI व दूसरे बैंकों द्वारा अडानी को दिए गए ₹82,000 Cr लोन के बारे में सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए


4-क्या यह नहीं पूछना चाहिए कि अडानी के शेयरों में 32 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के बावजूद LIC व SBI  का 525 करोड़ अडानी FPO में क्यों लगवाया गया ?


5-क्या यह नहीं पूछा जाना चाहिए कि LIC और SBI के शेयरों की कीमत शेयर बाजार में 1 लाख करोड़ से ज्यादा क्यों गिर गई ?


6-क्या यह नहीं पूछा जाना चाहिए कि Tax Heavens से अडानी की कंपनियों में आने वाला हजारों करोड़ रुपया किसका है ?


7-क्या मोदी जी ने अडानी के एजेंट के तौर पर श्रीलंका और बांग्लादेश में ठेके दिलवाए? किस-किस और मुल्क में जाकर प्रधानमंत्री ने अडानी की मदद की ?


8-क्या यह सच है कि फ्रांस की “Total Gas” ने अडानी की कंपनी में होने वाले 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश को जाँच पूरी होने तक रोक दिया है ?

● क्या दुनिया के सबसे बड़े शेयर इन्वेस्टर, Norway Sovereign Fund ने 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अडानी के सारे शेयर बेच दिए हैं 

● क्या MSCI ने अडानी की कंपनियों की रैंकिंग गिरा दी है ?

● क्या Standard Chartered, City Group, Credit Suisse ने अडानी के डॉलर बॉन्ड्स पर लोन देना बंद कर दिया है ?

● क्या Dow Jones ने अडानी की कंपनी को “Sustainability Indices” से हटा दिया है ?

9- क्या कारण है कि मोदी जी और पूरी सरकार संसद में अडानी शब्द भी नहीं बोलने देती ?


10- क्या कारण है कि RBI, SEBI, ED, SFIO, Corporate Affairs Ministry, Income Tax, CBI,  सबको लकवा मार गया है, और वो अडानी की जाँच के नाम पर आँखें मूंदे बैठे हैं ?



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन