Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Breaking News: प्रवीण मधुकर पवार अगले पांच साल के लिए बने CBI के जॉइंट डायरेक्टर

  • by: news desk
  • 03 November, 2023
Breaking News: प्रवीण मधुकर पवार अगले पांच साल के लिए बने CBI के जॉइंट डायरेक्टर

Today’s (3 November, 2023) Breaking News in Hindi Live Updates




प्रवीण मधुकर पवार को पांच साल के लिए CBI के संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया

IPS अधिकारी प्रवीण मधुकर पवार को पांच साल की अवधि के लिए या अगला आदेश आने तक CBI के संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया|



कांग्रेस के गारंटी की सीधी नकल की: भाजपा के घोषणापत्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

दुर्ग, छत्तीसगढ़: भाजपा के घोषणापत्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "इन्होंने कांग्रेस के गारंटी की सीधी नकल की है। कोई ऋण माफी या OPS की बात नहीं हुई। केंद्र सरकार ने ही बोनस देने पर रोक लगाई है, अब क्या वे उसे वापस लेंगे?"



भूपेश बघेल ने कहा, "हमारी कॉपी करके ये संकल्प पत्र लाए हैं. घोटालेबाजों को गिरफ़्तार करना है तो सबसे पहले डॉ रमन सिंह को करें. सीएम मैडम कौन है?




मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा कि,''"सभी को बधाई. हम सब छत्तीसगढ़िया कामयाब हुए! 2 दिन पहले तक ये कमलछाप जिसे 'रेवड़ी' कहते घूम रहे थे, आज अपने "जुमला-पत्र" में उन्हीं सब विषयों को लेकर आए हैं। हमारी गारंटियों में से ही ये कुछ गारंटियों को अपने "जुमला-पत्र" में लाए हैं। कुल मिलाकर ये मोदी की गारंटी नहीं, जो कांग्रेस की गारंटी है उसी में थोड़ा हेर-फेर कर के छत्तीसगढ़िया को बरगलाने की कोशिश है। 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जो अब तक कहते थे कि धान और किसान कोई मुद्दा नहीं है, अब इनके "जुमला-पत्र" का यही पहला बिंदु है। सभी किसान साथियों को जीत की बधाई। यह हम सबकी सामूहिक जीत है। बाकि छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर इन्होंने अपने घोषणा पत्र से हटाकर जो अपमान किया है, उसका बदला तो हम सब बटन दबाकर लेंगे। छत्तीसगढ़ विरोधी भाजपा के एक-एक नेता को घर तक छोड़कर आएँगे, इनको सबको बोरे-बासी भी खिलवाएँगे, गेड़ी भी चढ़वाएँगे, तीज-त्यौहार भी मनवाएँगे और छत्तीसगढ़ी भी बुलवाएँगे। बात हे अभिमान के  छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के







एक बार फिर MP में भाजपा की सरकार बनेगी: अश्विनी वैष्णव

इंदौर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव ने कहा, "प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र से एक ही खबर आ रही है कि जन-जन का भाजपा के 20 साल के काम में इतना विश्वास है कि एक बार फिर यहां भाजपा की सरकार बनेगी..."




महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में ED ने जब्त किया 5.39 करोड़ की नकदी और 15.59 करोड़ का बैंक बैलेंस 

छत्तीसगढ़ | ED ने 2 नवंबर को महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 5.39 करोड़ रुपये की नकदी और 15.59 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस जब्त किया गया है|





शराबमुक्त करने का काम करेंगे: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

रायपुर: भाजपा के घोषणापत्र पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "...हमने छत्तीसगढ़ में  शराबबंदी को लागू करने का प्रयोग किया था। 15 साल के शासनकाल के दौरान हमने 500, 1000, 1500 और 2000 की आबादी वाले गांवों में शराब पूरी तरह से बंद कर दी थी... हम आगे जितनी भी हमारी महिला कमांडो हैं, उन्हें तैयार करके छोटे-छोटे गांवों को शराबमुक्त करने का काम करेंगे..."



हम पाई-पाई जुटा कर विकास करते हैं .... दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता भ्रष्टाचार करते हैं:नड्डा

 मध्य प्रदेश: सेमरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "एक तरफ हम पाई-पाई जुटा कर विकास करते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता भ्रष्टाचार करते हैं... इधर हम 500-900 करोड़ लगाकर हर घर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं और वहां कमलनाथ की सरकार सिंचाई योजना में 877 करोड़ का घोटाला करती है।"




"सरकार की नीयत साफ है कि मराठा समाज को न्याय मिले'':एकनाथ शिंदे

मुंबई: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण पर कहा, "सरकार की नीयत साफ है कि मराठा समाज को न्याय मिले और और वह कानून के दायरे में कन्फर्म हो... मैं सभी विपक्षी दलों से आह्वान करता हूं कि जैसे उन्होंने सर्वदलिय बैठक में समर्थन किया था वैसे ही आगे भी इसपर बिना राजनीति किए इसका समर्थन करें। "



जब उन्हें संयोजक बना दिया जाएगा तब वे ठीक हो जाएंगे: नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना: बिहार CM नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "जब तक नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया जाता तब तक वे बहुत कुछ कहेंगे, जब उन्हें संयोजक बना दिया जाएगा तब वे ठीक हो जाएंगे... कहां है INDIA गठबंधन? विधानसभा चुनाव में सभी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।"





कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा 

नोएडा: उत्तर प्रदेश में सांप के जहर मामले में एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ हुई। गिरफ्तार आरोपियों को सूरजपुर न्यायालय के समक्ष लाया गया, कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।




ये तीनों CM (भूपेश बघेल, अशोक गहलोत या कमलनाथ) CM नहीं पैसा इकट्ठा करने वाले कलेक्टर: नड्डा

BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मध्य प्रदेश के सिरमौर में जनसभा के दौरान कहा, "...चाहे भूपेश बघेल हों, अशोक गहलोत हों या कमलनाथ हों, ये तीनों CM या पूर्व CM नहीं कलेक्टर हैं। ये जिलाधिकारी नहीं इकट्ठा करने वाले कलेक्टर हैं... आपके हकों पर डाका डालकर ये दिल्ली पैसा पहुंचाने का काम करते हैं।"




गठबंधन को धोखा देने का काम कांग्रेस ने किया: अखिलेश यादव

छतरपुर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... मध्य प्रदेश के लोगों ने बड़े करीब से देखा है कि गठबंधन को धोखा देने का काम किसी ने किया है तो वो कांग्रेस ने किया है... लोकसभा का चुनाव जब आएगा तो गठबंधन की बात होगी... NDA को हराने का काम PDA की ताकत करेगी... मुझे खबर मिली है कि मध्य प्रदेश में जितने संभाग नहीं हैं भाजपा मुख्यमंत्री पद के उतने प्रत्याशियों को लिए घूम रही है... "




इन दोनों(भाजपा और कांग्रेस) पार्टियों ने क्या किया? इन्होंने सिर्फ देश को लूटा: केजरीवाल

 छत्तीसगढ़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आजादी के 75 साल बाद भी देश में गरीब लोगों को बीमार पड़ने पर पूरा इलाज नहीं मिल पाता है। 75 साल में इन दोनों(भाजपा और कांग्रेस) पार्टियों ने क्या किया? इन्होंने सिर्फ देश को लूटा। "



जब तक केसीआर ज़िंदा है....तब तक तेलंगाना 'अमनपसंद' रियासत ही रहेगा: KCR

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कोरट्ला में जनसभा के दौरान कहा, "...तेलंगाना एक अमन पसंद रियासत है, जब तक केसीआर ज़िंदा है तब तक यह अमनपसंद रियासत ही रहेगा, कोई समझौता नहीं होगा..."





जब उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि ये आपत्तिजनक हैं:  TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल

 TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद और लोकसभा की आचार समिति की सदस्य सुनीता दुग्गल ने कहा, "महुआ मोइत्रा ने पहले 1-1.5 घंटे में पूरे विस्तार के साथ अपना पक्ष रखा। उसके बाद जब सवाल करने की बारी आई तो अध्यक्ष ने उन्हें(महुआ मोइत्रा) साफ कर दिया कि हम आपसे जो सवाल करेंगे, आपकी इच्छा हो तो उसका जवाब देना, आपकी इच्छा न हो तो उसका जवाब मत देना... ये सब बात होने के बाद भी जब उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि ये आपत्तिजनक हैं... उनके पास तीन विकल्प थे लेकिन जिस तरह गुस्से से उन्होंने बर्ताव किया वो सभी को नागवार गुजर रहा था।"



 TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने मर्यादाओं का उल्लंघन किया: भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी

 TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद और लोकसभा की आचार समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने आज शुक्रवार को कहा, "संसदीय समितियों की जो कार्रवाई होती है उसे लेकर गोपनीयता रखनी चाहिए... मुझे लगता है कि कहीं न कहीं महुआ मोइत्रा देश के लोगों को गुमराह कर रही हैं और विकटिम कार्ड खेल रही हैं... सांसद के तौर पर उनसे(महुआ मोइत्रा) मर्यादित व्पवहार की अपेक्षा की जाती है... ऐसी स्थिति अगर थी कि उन्हें किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना था तो वह कह सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मर्यादाओं का उल्लंघन किया..."




भाजपा सांसद और लोकसभा की आचार समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा, "महुआ मोइत्रा जब बाहर जाने लगीं तो उन्होंने चेयरमैन की तरफ देखा और दो ऐसे असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया... जब वो(महुआ मोइत्रा) कमरे को छोड़कर बाहर गईं तो उन्होंने चेयरमैन को बेहुदा-बेशर्म कहा..."




TMC सांसद महुआ मोइत्रा और BSP सांसद दानिश अली समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने कल गुरुवार को लोकसभा की आचार समिति की बैठक से वॉकआउट किया था। TMC सांसद महुआ मोइत्रा अपने खिलाफ लगे 'कैश फॉर क्वेरी' आरोप के सिलसिले में लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश हुई थीं।



 जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव ने कहा, "उन्होंने महिला (TMC सांसद महुआ मोइत्रा) से निजी सवाल पूछे। उन्हें निजी सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, इसलिए हमने  वॉकआउट किया।"




दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में 'सवाल के बदले पैसे लेने' ('कैश फॉर क्वेरी') के आरोप लगाए हैं। इस मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी जांच कर रही है। गुरुवार को पूछताछ के लिए समिति के सामने पेश हुईं महुआ मोइत्रा का आरोप है कि समिति में पूछताछ के दौरान उनसे आपत्तिजनक और बेहद निजी सवाल पूछे गए। महुआ मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आचार समिति के अध्यक्ष पर ‘मौखिक वस्त्रहरण’ करने का आरोप लगाया।




 टीएमसी सांसद आरोप लगाया कि आचार समिति के समक्ष पेशी के दौरान उनके साथ अनैतिक, अशोभनीय, पूर्वाग्रहपूर्ण व्यवहार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने मामले से जुड़े सवाल पूछने के बजाय अपमानजनक ढंग से सवाल पूछकर पूर्वाग्रह दिखाया।



महुआ ने लिखा कि मैं आज बहुत दुखी होकर आपको पत्र लिख रही हूं। ताकि आपको आचार समिति की सुनवाई में अध्यक्ष के मेरे साथ किए गए अनैतिक, घृणित और पूर्वाग्रहपूर्ण व्यवहार के बारे में जानकारी दे सकूं। समिति को अपना नाम आचार समिति के बजाय कुछ और रख लेना चाहिए। इसमें कोई नैतिकता नहीं बची है। अध्यक्ष विनोद सोनकर के रुख की वजह से 11 सदस्यों में से पांच ने उनके शर्मनाक आचरण का विरोध किया और कार्यवाही का बहिष्कार किया। 


महुआ ने आगे लोकसभा सचिवालय से सिर्फ सवाल टाइप करने के लिए पोर्टल के लॉगिन और पासवर्ड को साझा करने वाले नियमों का खुलासा करने का भी अनुरोध किया, साथ ही कहा कि ओटीपी के बिना कुछ भी सबमिट नहीं किया जा सकता है। ये नियम सांसदों को कभी क्यों नहीं बताए गए और यदि थे तो हर एक सांसद इस आईडी और लॉगिन को कई लोगों के साथ क्यों साझा कर रहा है?




सवालों के विरोध में महुआ मोइत्रा के साथ दूसरे विपक्षी सदस्यों ने भी बैठक का बहिष्कार किया। समिति के सवालों का विरोध करते हुए महुआ के साथ विपक्षी सांसदों ने सामूहिक वॉकआउट किया। विपक्षी दलों के सांसदों ने बैठक के संचालन के तरीके पर सवाल उठाए। विपक्षी सदस्यों ने पैनल प्रमुख- विनोद कुमार सोनकर पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से व्यक्तिगत, अनैतिक सवाल पूछने के गंभीर आरोप लगाए। 




बहुत दुख की बात है: महुआ मोइत्रा पर लगे 'कैश फॉर क्वेरी' के आरोप पर सुप्रिया सुले

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे 'कैश फॉर क्वेरी' के आरोप पर NCP(शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने आज शुक्रवार को कहा, "ये बहुत दुख की बात है क्योंकि मेरे लिए संसद एक मंदिर है और हम सब जब वहां जाते हैं तो सांसद बनकर जाते हैं। हमपर बहुत बड़ी जिम्मेदार होती है और जिस तरह से संसद का नाम खराब होता है मुझे बहुत दुख होता है..."




राजस्थान में जनता हमारी सरकार को दोहराएगी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

करौली, राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...हमारी गारंटियों पर जनता विश्वास कर रही है... लोगों को यकीन है कि हमने जो कहा है वो किया है और आगे भी करेंगे इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस बार राजस्थान में जनता हमारी सरकार को दोहराएगी।"



क्लीन सिटी से मोस्ट पोल्यूटेड सिटी.....के लिए जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष

दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "हमारे समय में दिल्ली को अमेरिका ने क्लीन सिटी का अवार्ड दिया था और आज अमेरिका के राजदूत, दिल्ली के एनवायरनमेंट पर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। क्लीन सिटी से मोस्ट पोल्यूटेड सिटी तक का यह जो सफर दिल्ली ने 8 सालों में तय किया है, इस सफर के लिए जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार को लेनी पड़ेगी 



अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "जिस दिल्ली को अमेरिका ने सबसे हरा-भरा और स्वच्छ शहर का पुरस्कार दिया था उसी दिल्ली को आज सब लोग प्रदूषित कह रहे हैं। मेट्रो और सरकारी परियोजनाओं में देरी होगी तो स्वाभाविक है कि धूल उड़ेगी। सड़कें टूटी हुई हैं...  इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी कि पिछले 8 सालों में दिल्ली में एक भी नया परिवहन माध्यम नहीं लाया गया है..."



अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "दिल्ली में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन टू व्हीलर की वजह से ही होता है और अच्छा ट्रांसपोर्ट सिस्टम हो तो सबसे पहले टू व्हीलर वाला ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शिफ्ट करता है। लेकिन सच्चाई यह है कि आज दिल्ली में बसे कम हैं, मेट्रो के प्रोजेक्ट डीले चल रहे हैं..



दिल्ली में पॉल्यूशन होने का मुख्य कारण

दिल्ली में पॉल्यूशन होने का मुख्य कारण- डस्ट पार्टिकुलेट; व्हीकुलर पॉल्यूशन डस्ट पार्टिकुलेट; मेट्रो जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट डीले होना; व्हीकुलर पॉल्यूशन; पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की नाकामी.



पॉल्यूशन की वजह से लोगों के जाने जा रही है: लवली

अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "आज पॉल्यूशन की वजह से लोगों के जाने जा रही हैं, लोग अस्थमा के मरीज बन रहे हैं, WHO के मुताबिक 5 साल से छोटे बच्चों की जाने जा रही हैं। ये केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही है जिसकी वजह से दिल्ली में इस तरह के हालात पैदा हुए हैं।




कांग्रेस नेताओं ने प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी और प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली सहित दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी और प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।



दिल्ली में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति बेहद चिंताजनक: LG

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट किया, "शहर में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति बेहद चिंताजनक है। मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री (पर्यावरण) को आज शाम 06:00 बजे राज निवास में एक बैठक के लिए कहा है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और खुद को, विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को खतरनाक परिवेशीय स्थितियों में न रखें, जहां कथित तौर पर कुछ स्थानों पर AQI 800 को पार कर गया है..."



भाजपा का घोषणापत्र बहुत अच्छा: रमन सिंह

रायपुर: भाजपा के घोषणापत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "भाजपा का घोषणापत्र बहुत अच्छा है, समाज के सभी वर्गों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है... इस घोषणापत्र में समाज के सभी वर्गों को समाहित करने का काम हुआ है।"



AAP और अरविंद केजरीवाल से डरती है भजपा: आतिशी

दिल्ली: AAP मंत्री आतिशी ने कहा, "CM अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए ED का यह समन सिर्फ एक शुरुआत है, वे AAP के अन्य नेताओं को बुलाएंगे, नेताओं के आवास पर छापेमारी करेंगे, AAP विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को गिरफ्तार करेंगे... क्योंकि भजपा AAP और अरविंद केजरीवाल से डरती है। हमारी भविष्यवाणी सच साबित हो गई जब ED ने हमारे मंत्री और पटेल नगर से विधायक राज कुमार आनंद के आवास पर छापा मारा।"




मेरा संघर्ष.... : एशियाई पैरा खेल में महिला शतरंज में कांस्य पदक विजेता हिमांशी राठी

एशियाई पैरा खेल में महिला शतरंज में कांस्य पदक विजेता हिमांशी राठी ने कहा, "मेरे पास विकल्प था कि मुझे संगीत चुनना है या शतरंज... मेरे शिक्षकों ने मेरी खूब सहायता की और वहां से मेरा संघर्ष शुरू हुआ... "




हम वोट की राजनीति नहीं करते: जातिगत जनगणना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर: जातिगत जनगणना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हम वोट की राजनीति नहीं करते। हम चर्चा करने के बाद उचित निर्णय लेंगे... भाजपा ने कभी इसका विरोध नहीं किया लेकिन उचित सोच-विचार के बाद ही निर्णय होगा।"




आप लोग सरकार बनाकर आपस में लड़ रहे हैं...: राजनाथ सिंह

राजस्थान: राजसमंद के नाथद्वारा में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं CM अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि राजस्थान की जनता ने आपको सरकार चलाने के लिए समर्थन और प्यार दिया था लेकिन आप लोग सरकार बनाकर आपस में लड़ रहे हैं... एक-दूसरे के खिलाफ लामबंदी हो रही है... ऐसे  सरकार नहीं चलती। भाजपा हिंदुस्तान की इकलौती ऐसी पार्टी है जिसमें अगर कोई अनुशासन तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा..."




हमारी जीत होगी : वसुंधरा राजे

भीलवाड़ा: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता  वसुंधरा राजे ने राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कहा, "...मुझे विश्वास है कि हमारी जीत होगी।"



ED की कार्रवाई वैधानिक: BJP

राजस्थान: राज्य में ED की कार्रवाई पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (LOP) राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "पुराने कुकर्मों पर से जब पर्दा उठने लगता है तो इस प्रकार के सवाल किए जाते हैं। ED की कार्रवाई वैधानिक है। अगर उसमें अवैधानिक कोई काम है तो निश्चित तौर पर उन्हें(कांग्रेस) सवाल करना चाहिए।"





भोपाल: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "रविशंकर प्रसाद पहले खुद तो कहीं से चुनाव जीत कर बताएं।"




बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS के बराबर भूमिका थी: ओवैसी

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS के बराबर भूमिका थी... कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं... अब, हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे। जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाएं, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी।"



राम मंदिर हमारे देश के हर व्यक्ति का:कमलनाथ

भोपाल: AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "कोई कुछ भी कहे, मुझे जो कहना था मैंने कह दिया कि राम मंदिर हमारे देश के हर व्यक्ति का है।"




MSP बोनस के साथ 3,100 रुपये: रमन सिंह

भाजपा के घोषणापत्र पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "...मैं छत्तीसगढ़ के सभी किसानों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बोनस के साथ 3,100 रुपये है..."



5 साल में कानून- व्यवस्था में कांग्रेस सरकार फिसड्डी साबित हुई: शाह

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "5 साल में कानून- व्यवस्था में यह(कांग्रेस) सरकार फिसड्डी साबित हुई... हर दृष्टि से छत्तीसगढ़ बनाने के जो उद्देश्य थे उन्हें नाकाम करने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है।"




रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में मेनका गांधी ने की एल्विश यादव की तुरंत गिरफ्तारी की मांग

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई है। भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, "उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह ग्रेड-1 अपराध है - यानी सात साल की जेल...PFA ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया। वे अपने वीडियो में सांपों की लुप्तप्राय प्रजातियों का उपयोग करते हैं। बाद में हमें पता चला कि वह नोएडा और गुरुग्राम में सांपों का जहर बेचते हैं।





अमित शाह ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया

रायपुर | केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया| अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "मैं यहां के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले 5 सालों में हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे।"




छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को जीताना चाहती: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

छत्तीसगढ़: रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "जनता कांग्रेस को जीताना चाहती है क्योंकि कांग्रेस ने जो वादा किया वो निभाया है और इसलिए यहां पर (कांग्रेस का) जीतना निश्चित है..."



रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "ये लोग कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में कुछ नहीं किया। अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और अमित शाह गृह मंत्री नहीं बनते। हमने इस देश के संविधान को बचाया और इसीलिए आप उस कुर्सी पर बैठे हैं।"



मथुरा: सिलेंडर से क्लोरीन गैस का रिसाव, 10 छात्र अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश: मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय परिसर में रखे एक सिलेंडर से क्लोरीन गैस रिसाव की घटना सामने आई है। कम से कम 10 नर्सिंग छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।




पुराना पंपिंग स्टेशन था और सिलेंडर खाली थे...गैस क्लोरीन होगी: मथुरा के CMO

मथुरा के CMO डॉ. अजय कुमार वर्मा ने कहा, "कल हमें एक अजीब सी गंध महसूस हुई। अग्निशमन विभाग को बुलाया गया, उन्होंने हर चीज का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रित किया। आज सुबह 11 बजे से फिर से गंध आने लगी। अग्निशमन विभाग ने समस्या का पता लगाया... कुछ छात्र चिंतित थे, उन्हें बाहर लाया गया। उनमें से कुछ ने चिंता के कारण उल्टी कर दी लेकिन वे सभी स्थिर हैं। हम उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन वे सभी स्थिर हैं... कोई लापरवाही नहीं है, यह एक पुराना पंपिंग स्टेशन था और सिलेंडर खाली थे...गैस क्लोरीन होगी...।"





तेलंगाना में 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी AIMIM: ओवैसी

आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''AIMIM 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी।''



सांपों की तस्करी और ड्रग्स पार्टी मामले में फंसे 'बिग बॉस' विजेता : रेव पार्टी में सांपों के जहर का नशा....ड्रग्स, विदेशी लड़कियां; एल्विश यादव समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज.....पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश:  नोएडा में सांप के जहर मामले (सांपों की तस्करी से जुड़े मामले) में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है|  इनके पास से नौ जहरीले सांप और सांप का जहर बरामद किया गया है|  पुलिस को मौके से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप मिले हैं| उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुही सांप और एक रैट स्नेक शामिल हैं| आरोप है कि,''एल्विश यादव अपनी रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करता है| पार्टी में विदेशी महिलाएं भी शामिल होती हैं और सांप के जहर को ड्रग्स की तरह लिया जाता है|  गिरफ्तार आरोपी को नोएडा सेक्टर 49 थाने से ले जाया जा रहा है, उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।


रेव पार्टियों में  जहर सप्लाई करने के लिए मोटी रकम वसूलते थे

रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ की गई है। पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे। छापेमारी में 9 सांपों को भी बचाया गया है।



 रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR पर DCP राम बदन सिंह ने कहा, "एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन अधिकारी गौरव गुप्ता ने एक FIR दर्ज़ कराई है जिसमें कहा है कि उन्होंने सांपों की व्यवस्था करने के लिए एल्विश यादव से संपर्क किया था तो उन्होंने राहुल यादव व्यक्ति का नाम बताया था...उन्होंने उससे संपर्क करके उसे बुलाया और उससे बातचीत में पता चला कि रेव पार्टी में सांपो को इस्तेमाल होता है...वन विभाग की टीम और पुलिस टीम भी गई थी। मामले में 6 लोग नामजद हैं जिनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 9 सांप बरामद किए गए हैं।"



डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "कल शाम हमे जानकारी मिली थी कि सांपों और उनके जहर को लेकर कुछ व्यापार की संभावना है। इसके लिए तैयारी की गई थी। वन विभाग, पुलिस विभाग और पीएफए द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कई सांप बरामद किए गए हैं। एक बोतल में जहर भी मिला है, जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में उसमें क्या है।"



कांग्रेस बिखर रही है..... वहां जय और वीरू की लड़ाई चल रही है: शिवराज सिंह चौहान

खरगापुर: टीकमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस को काम से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस बिखर रही है। वहां जय और वीरू की लड़ाई चल रही है। मैंने कांग्रेस के नेताओं से कहा दिग्विजय को दिग्विजय रहने दो और कमलनाथ को कमलनाथ रहने दो, तो वे कहते हैं कि नहीं ये जय वीरू की जोड़ी है। तो वे जाकर शोले फिल्म के गाने गाएं, चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?"



 राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ से अपना नामांकन दाखिल किया

 राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लक्ष्मणगढ़ से अपना नामांकन दाखिल किया। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "सरकार(राजस्थान सरकार) ने बहुत अच्छा काम किया है...विकास के कई काम हुए हैं...हमारा घोषणापत्र जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर आएगा और हम चुनाव जीतेंगे..."




कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में कठिनाई में हैं: बाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद

 मध्य प्रदेश: भोपाल में बाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "...मैं कल गुरुवार को छिंदवाड़ा गया था...कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में कठिनाई में हैं। अगर वह वहां हार जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा...वहां एक मेरे अवलोकन के अनुसार वे हताशा भरी लड़ाई लड़ रहे हैं..."



तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रही है YSRTP : वाई.एस. शर्मिला रेड्डी

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाई.एस. शर्मिला रेड्डी ने कहा, "तेलंगाना विधानसभा चुनाव में YSRTP कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रही है। YSRTP यह चुनाव नहीं लड़ेगी।"



नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जितने हालात खराब हैं उतने तो दिल्ली में भी नहीं: दिल्ली वायु प्रदूषण पर AAP

दिल्ली वायु प्रदूषण पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जितने हालात खराब हैं उतने तो दिल्ली में भी नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और भाजपा की सरकार है, हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल खट्टर जी की सरकार है। दिल्ली में पिछले कई सालों से डीजल जनरेटर बैन हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में अभी भी डीजल जनरेटर चल रहे हैं... दिल्ली में सीएनजी बसें हैं और अब ई-बस आ गई है। क्या उत्तर प्रदेश और हरियाणा ई बस आ गई? राज्य और केंद्र सरकार मिल कर काम करेंगे तभी प्रदूषण कम हो सकता है।"



नोएडा में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध, कूड़ा जलाने पर जुर्माना

नोएडा: डीएम मनीष वर्मा ने कहा, "ग्रेप-3 लागू हो गया है और गौतमबुद्धनगर में सभी स्टेक होल्डरों को निर्देशित किया गया है...निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है...कूड़ा जलाने पर जुर्माना भी लगाया गया है...आवश्यक ना हो तो गाड़ी का प्रयोग कम करने की एडवाइजरी भी जारी की गई है। पराली को लेकर भी हम लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं।"




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन