Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Breaking News: BSP ने जारी की राजस्थान चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की सूची

  • by: news desk
  • 27 October, 2023
Breaking News: BSP ने जारी की राजस्थान चुनाव के लिए  20 उम्मीदवारों की सूची

Today’s (27 October, 2023) Breaking News in Hindi Live Updates:




भाजपा ने छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

भाजपा ने छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया गया है।



BSP ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की

राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की। बहुजन समाज पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में उदयपुर ग्रामीण, मुंडावर, गोगुंदा, झाड़ोल, सलूंबर, नाथद्वारा समेत कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.



युवक ने अपने 5 दोस्तों के साथ मिलकर युवती (पत्नी) से किया गैंग रेप

बिहार: सामूहिक दुष्कर्म मामले में बेगूसराय SP योगेन्द्र कुमार ने बताया, "खगड़िया ज़िले के बेलदौर गांव के एक युवती और युवक के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों परिहारा ओपी में रह रहे थे। पीड़िता ने बताया है कि आरोपी युवक और उसके 5 दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संतोष कुमार(आरोपी) और उसके दो दोस्तों(नीतीश कुमार और संजीव कुमार) को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 6 लोगों का नाम सामने आया है, 3 की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है..."




भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है:कैलाश विजयवर्गीय

मध्य-प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मैं पूरे प्रदेश में घूम कर आ रहा हूं... मैं दावे और गंभीरता से कहता हूं कि भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है। प्रदेश में जिस प्रकार से मातृशक्ति भाजपा को आशीर्वाद दे रही है ये कोई आश्चर्य नहीं होगा अगरतीन चौथाई बहुमत से भाजपा जीत जाए। कांग्रेस ने अपने 15 महीने से शासन में मध्य-प्रदेश की जनता को बहुत धोखा दिया है, 200 वादे किए थे जिसमें से 9 भी पूरे नहीं किए।





कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस पार्टी ने आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की। मधु गौड़ यास्खी को लाल बहादुर नगर से, मोहम्मद अज़हरुद्दीन को जुबली हिल्स से मैदान में उतारा गया है।



ये सवाल तो भाजपा से कीजिए, हम तो चार घोषणाएं कर चुके हैं: घोषणापत्र जारी करने के सवाल पर छत्तीसगढ़ CM बघेल

सरगुजा: घोषणापत्र जारी करने के सवाल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "ये सवाल तो भाजपा से कीजिए, हम तो चार घोषणाएं कर चुके हैं। कल राहुल गांधी आ रहे हैं, कुछ और घोषणाएं होंगी फिर प्रियंका गांधी आ रहीं हैं, हम कुछ और गारंटियां देंगे। भाजपा को क्यों सांप सूंघ गया है?"



.....समय आने पर जनता इसका जवाब देगी: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "केंद्र सरकार और भाजपा से जुड़े हुए दर्जनों नाम सामने आते हैं जिनपर बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। उनके ऊपर न कोई कार्रवाई होती है, न कोई पूछताछ हो रही है, न कोई छापा पड़ रहा है। जनता को सब नजर आ रहा है। ऐसा नहीं है कि जनता को कुछ दिख नहीं रहा है, समय आने पर जनता इसका जवाब देगी।"





आजकल कई राजनीतिक दल अपने विज़न.... मिशन दस्तावेज़ और घोषणापत्र के साथ सामने आते हैं लेकिन....: नड्डा

मिजोरम के आइजोल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "आजकल कई राजनीतिक दल अपने विज़न दस्तावेज़, मिशन दस्तावेज़ और घोषणापत्र के साथ सामने आते हैं लेकिन हमें वे महज़ कागज़ के टुकड़े लगते हैं क्योंकि उन्हें पूरा यकीन नहीं होता कि वे विज़न, मिशन या प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे। हालांकि, जब भाजपा एक विज़न दस्तावेज़ के लिए जाती है, तो यह एक अच्छी तरह से शोध किया गया दस्तावेज़ है।"



तेलंगाना का भला भाजपा के सिवाय न ही TRS कर सकती है, न ही कांग्रेस: शाह

तेलंगाना के सूर्यापेट में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "... मैं आज तेलंगाना की जनता को बताने आया हूं कि तेलंगाना का भला न ही TRS कर सकती है, न ही कांग्रेस कर सकती है, तेलंगाना को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम केवल और केवल, भाजपा ही कर सकती है। तेलंगाना में भाजपा के खिलाफ लड़ने वाली दोनों पार्टियों(TRS और कांग्रेस) का लक्ष्य तेलंगाना की जनता का भला करना नहीं है, KCR, KTR को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। ये दोनों परिवारवादी पार्टियां हैं। ये तेलंगाना का भला नहीं कर सकती।"




रामनगर-बलंध रोड पर मिनीबस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 यात्री घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर-बलंध रोड पर एक मिनीबस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रामनगर के उप अस्पताल में भर्ती कराया है।  उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनवर-उल-हक ने बताया,''आगे की जांच जारी है|





भाजपा ने जो कहा वही किया और जो किया उतना ही बोला: योगी

लखनऊ में 'नई भाजपा के शिल्पकार' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अकसर राजनीतिज्ञों के बारे में अविश्वास का एक नया दौर शुरू होता है। ये तब शुरू होता है जब कथनी और करनी में समन्वय नहीं होता है, आचार और विचार में समन्वय नहीं होता है... सरकार बनने से पहले और सरकार बनने के बाद जब व्यापक अंतर देखने मिलता है तब वे अविश्वास का प्रतीक बन जाता है। भाजपा ने जो कहा वही किया और जो किया उतना ही बोला।"



जहां-जहां विपक्ष की सरकारें हैं... वहां भाजपा ED, CBI और IT का इस्तेमाल कर लोगों को चुप करवाने की कोशिश कर रही है

पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "2024 के चुनाव से पहले जिस तरह का माहौल बन रहा है, इससे मुझे कोई आश्चर्य नहीं हो रहा है। जो भी विपक्ष के नेता हैं, जहां-जहां विपक्ष की सरकारें हैं वहां पर भाजपा ED, CBI और IT का इस्तेमाल करके लोगों को चुप करवाने की कोशिश कर रही है... एजेंसियों का इस्तेमाल करके वह जिस तरह विपक्ष को घेरने का काम कर रहे हैं, वो निंदनीय है।"





28 अक्टूबर को नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नियुक्त व्यक्तियों को भी संबोधित करेंगे|




कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): कल गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक जवाबी घुसपैठ अभियान में लश्कर के 5 आतंकवादी मारे गए। 



कुपवाड़ा पुलिस द्वारा खुफिया इनपुट के आधार पर, कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पुलिस और सेना द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। इस त्वरित और समन्वित ऑपरेशन में, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 5 अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया है|



इस कार्रवाई में 5 ए.के. राइफल समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।




मेजर जनरल गिरीश कालिया ने बताया, "नियंत्रण रेखा(LOC) के पार घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं... पिछले 8 महीनों में 10 बार ऐसे प्रयास हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 27 आतंकवादियों का सफाया किया जा चुका है और बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा हमने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं... "



कश्मीर जोन पुलिस ने बताया,''मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से पांच एके राइफल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है... इलाके की व्यापक तलाशी की जा रही है


आरोपी गिरफ्तार: तमिलनाडु राजभवन के पास पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना पर चेन्नई पुलिस

चेन्नई: तमिलनाडु राजभवन के पास पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना पर चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ ने बताया, "...यह घटना एक अकेले व्यक्ति से संबंधित है... आभास हो रहा था कि इसमें कई बदमाश शामिल थे लेकिन एक ही बदमाश था, जो कि CCTV से साबित हो गया है... उसके पास कुछ पेट्रोल की बोतलें थीं, जिन्हें वह बम के रूप में इस्तेमाल करना चाहता था। हालांकि उस समय ग्रेटर चेन्नई पुलिस के सतर्क सुरक्षाकर्मी हरकत में आए। राजभवन के आसपास किसी नुकसान की सूचना नहीं है... आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है..."




कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को शराब नीति केस में गिरफ्तार AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी।AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह को 10 नवंबर, 2023 तक आगे की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें ED ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।


 


ED ने संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में पिछली सुनवाई 13 अक्टूबर को हुई थी, तब कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंहको 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।



4 अक्टूबर को संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी

ED ने दिल्ली शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग केस में 4 अक्टूबर को करीब 10 घंटे की छापेमारी के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। 5 अक्टूबर को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेज दिया था। बाद में तीन दिन और रिमांड बढ़ा दी गई। साथ ही कोर्ट ने संजय सिंह से मीडिया से बातचीत न करने की नसीहत दी थी। फिर मामले में 13 अक्टूबर को सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने उन्हें 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।




सरकार जब खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त है...:BJP

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा पर ED की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "ED और IT विभाग तब आता है जब धन शोधन निवारण अधिनियम(PMLA) का मामला बनता है। यदि सरकार खुद कार्रवाई करे तो इस तरह के भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है लेकिन सरकार जब खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त है... हजारों-करोड़ों का लेनदेन खुलेआम सरकार(राजस्थान सरकार) के संरक्षण में हो रहा है, जिसके बाद इस प्रकार की कार्रवाई हुई है... 13 हजार पेज के प्रमाण अदालत में पेश किए गए हैं..."



चुनावी राज्य में कुत्तों से ज्यादा ED घूम रही है: अशोक गहलोत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ED कुत्तों से ज्यादा घूम रही है, इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा? मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने 76 साल से जिस देश को एक रखा, इंदिरा गांधी शहीद हो गईं, राजीव गांधी शहीद हो गए.... जिन्होंने देश के लिए त्याग किया हो आप इतिहास से उनका नाम हटा रहे हो... "




ए.पी. मिथुन कुमार रेड्डी महबूबनगर से उम्मीदवार

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: भाजपा ने ए.पी. मिथुन कुमार रेड्डी को महबूबनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया।




पराली जलाने के मुद्दे पर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़

पराली जलाने के मुद्दे पर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा, "...पिछले साल पंजाब सरकार ने बायो डीकंपोजर के लिए दिल्ली सरकार के साथ समझौता किया था। मैं पूछना चाहता हूं कि अब तक पंजाब में कितने एकड़ में बायो-डीकंपोजर का इस्तेमाल किया गया है? उसके परिणाम बताएं?"



हरियाणा से प्रदूषण सबसे पहले दिल्ली पहुंचेगा: पंजाब के मंत्री

पराली जलाने के मुद्दे पर पंजाब के मंत्री ब्रह्म शंकर शर्मा जिम्पा ने कहा, ''हरियाणा दिल्ली के सबसे नजदीक है। हरियाणा से प्रदूषण सबसे पहले दिल्ली पहुंचेगा। हमारे पास डेटा है कि पंजाब में इस बार पराली जलाने के मामले 50% कम हुए हैं। सरकार ने इसपर काम किया है।''



भाजपा बौखला गई है, राजस्थान में वे बुरी तरह से हारने वाले हैं: भूपेश बघेल

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा पर ED की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "इसका मतलब ये है कि भाजपा बौखला गई है और राजस्थान में वे बुरी तरह से हारने वाले हैं... 12 साल पुराना कोई केस है जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है, इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं। यह तो उनकी बौखलाहट है, इसके अलावा कुछ और नहीं।"



राष्ट्रपति से 'तमिलनाडु अंडर ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश विधेयक, 2021' को मंजूरी देने का अनुरोध

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर 'तमिलनाडु अंडर ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश विधेयक, 2021' को मंजूरी देने का अनुरोध किया।




जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा कार्यालय तक मार्च करने का प्रयास किया। उन्हें पुलिस ने रोका और हिरासत में लिया।



 गांव-गांव का घर-घर 'मेरी माटी मेरा देश' से जुड़ा हुआ हैं:  शिंदे

मुंबई: अमृत कलश यात्रा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "गांव-गांव का घर-घर 'मेरी माटी मेरा देश' से जुड़ा हुआ है। आज 350 से अधिक लोग हर तहसील से यहां अपना कलश लेकर आए हैं... आज एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी और ये सभी कलश वहां एकत्रित किए जाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से वीरो को सम्मान दिया जाएगा।"



कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं: शिवराज सिंह चौहान

पन्ना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं। कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है लेकिन इस बार दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया। कमलनाथ, दिग्विजय और जयवर्धन के कुर्ते फाड़ने की बात करते थे लेकिन सभी कमलनाथ समर्थकों के टिकट कटवाकर अब दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का कुर्ता फाड़ दिया..."



हरियाणा के मुकाबले पंजाब में दोगुने से ज्यादा पराली जलाई जा रही है:हरियाणा CM के ओएसडी

गुरुग्राम: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी (विशेष कर्तव्य अधिकारी) जवाहर यादव ने कहा, "25 और 26 अक्टूबर का नासा का डेटा है, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पंजाब में कहां-कहां पराली जलाई जा रही है। हरियाणा के मुकाबले पंजाब में दोगुने से ज्यादा पराली जलाई जा रही है...नासा के आंकड़ों पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी बताती है कि दाल में कुछ काला है... पंजाब सरकार विफल है और अरविंद केजरीवाल का चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है...''



एक मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं: भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "... सामान्यत: एक मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती है... ED से उन्हें(भूपेश बघेल) परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत कीजिए, लूट मत कीजिए। अब लूट भी करेंगे और कार्रवाई न हो, ऐसा नहीं होगा..."



PM मोदी ने 100 नई 5G लैब का उद्घाटन किया

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के दौरान देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन किया।  मोदी ने कहा, "पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नज़रों से देख रही थी...हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया। हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे|



PM मोदी ने कहा, "हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा...हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है। मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा| भारत का सेमीकंडक्टर मिशन सिर्फ अपनी घरेलू जरूरत ही नहीं, दुनिय की जरूरत पूरी करने के विज़न पर आगे बढ़ रहा है|



SUV ने दिल्ली पुलिस के सिपाही को मारी टक्कर, हवा में उछला जवान

दिल्ली के कनाट प्लेस में एक एसयूवी ने दिल्ली पुलिस के एक जवान को टक्कर मार दी, एसयूवी ने पुलिस के एक जवान को ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि वो हवा में उछलता हुआ कई फीट दूर जाकर गिरा। इस हादसे का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कनॉट प्लेस इलाके में दिल्ली पुलिस के एक जवान को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना 24-25 अक्टूबर की रात की है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।



CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी बैरिकेटिंग के साथ खड़ा होकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहा है। इतने में एक एसयूवी बहुत ही तेज रफ्तार से आती है और बैरिकेटिंग सहित पुलिसकर्मी को हवा में उछाल देती है। इस हादसे के बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 



 PM मोदी कतर के बादशाह से बात करें ,हमारे लोग वापस आने चाहिए:8 सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना के अधिकारियों को मौत की सज़ा सुनाए जाने पर: कांग्रेस

कतर अदालत द्वारा 8 सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना के अधिकारियों को मौत की सज़ा सुनाए जाने पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "आज तक देश को नहीं मालूम कि उनके खिलाफ मुकदमा क्या है, उनपर आरोप क्या है। किस तरह की भारत सरकार है कि अपने 8 सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों को इस तरह मौत की सजा सुनाने दे...प्रधानमंत्री मोदी को कतर के बादशाह से बात करनी चाहिए और हमारे 8 लोगों को वापस लेकर आना चाहिए।"




वाहनों और बायोमास जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा, दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन शुरू

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "जो डेटा आ रहा है उसके अनुसार दिल्ली में AQI में PM10 की मात्रा कम हो रही है और PM2.5 की मात्रा बढ़ रही है। इसका मतलब गाड़ियों  और बायोमास जलाने से होने वाले प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है। दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन शुरू किया गया है।"



पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के कारण आरएसपुरा सेक्टर के अरनिया में मकान क्षतिग्रस्त, मोर्टार शेल बरामद

जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी के कारण आर.एस. पुरा सेक्टर के अरनिया में मकान क्षतिग्रस्त हुए। आर.एस. पुरा सेक्टर के अरनिया में पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने सीमावर्ती गांव में मोर्टार शेल बरामद किए। एक स्थानीय ने बताया, "पाकिस्तान की ओर से रात 8:30 बजे गोलाबारी शुरू हुई थी। अब तक तीन मोर्टार शेल मिले हैं। घर को काफी नुकसान हुआ है।"



पाकिस्तान की ओर से बिना कारण की गई गोलीबारी के दौरान अरनिया इलाके के सीमावर्ती गांव के निवासियों ने रात बंकरों में बिताई। एक स्थानीय निवासी ने बताया, "...ये बंकर काफी बड़े हैं। गांव में 4-5 बंकर बनाए गए हैं... रात में अचानक गोलीबारी शुरू हुई तब हम बंकरों में आ गए।"



जम्मू सीमा पर अरनिया इलाके में कल रात पाकिस्तान की ओर से बिना कारण की गई गोलीबारी में BSF का एक जवान मामूली रूप से घायल हुआ है। उन्हें चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। आज सुबह 3 बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही: पीआरओ, बीएसएफ जम्मू


बता दें,' पाकिस्तान ने गुरुवार रात में जम्मू और कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी है। 




ED और आयकर के नाम से कौन डरेगा.... जिसने चोरी की: छत्तीसगढ़ CM के बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी 

 छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "ED और आयकर के नाम से कौन डरेगा। जिसने चोरी की उसे पुलिस से डरना ही चाहिए। जिसने काला धन अर्जित किया है उसे ED और आयकर विभाग से डरना ही चाहिए|



राजसमंद में नाबालिग लड़की से बलात्कार, 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया

राजस्थान: राजसमंद में एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है।  शिवलाल बैरवा, एएसपी, राजसमंद ने बताया, "रेलमगरा थाने पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज़ करके पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। 2 नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।"



पीडीएस राशन वितरण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक गिरफ्तार

कोलकाता: ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन वितरण में भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल, जोका लाया गया। उन्हें राज्य में पीडीएस राशन वितरण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है।




किसी उम्मीदवार की वैध आलोचना सांप्रदायिक राजनीति नहीं: असम CM हिमंत बिस्वा 

भाजपा नेता और असम CM हिमंत बिस्वा ने कहा, "कांग्रेस ने माननीय चुनाव आयोग से यह जानकारी छिपाई है कि मोहम्मद अकबर कवर्धा निर्वाचन क्षेत्र से उनके उम्मीदवार हैं। इसलिए किसी उम्मीदवार की वैध आलोचना सांप्रदायिक राजनीति नहीं है..|




हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने IPS प्रोबेशनर्स के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, ''75 साल में यहां से निकले हुए IPS अधिकारियों ने देश की सुरक्षा और आंतरिक सलामती को मज़बूत करने के लिए एक यशस्वी इतिहास का निर्माण किया है। आप लोगों की ये ज़िम्मेदारी है कि इस इतिहास को आगे लेकर जाएं...इस बैच के 175 प्रशिक्षु अधिकारियों में 34 महिला अधिकारी भी इसका हिस्सा बनी हैं जो अब तक का सबसे बड़ा महिला भागीदारी का उदाहरण है।"



आगरा पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश अजय उर्फ़ पिंटू घायल, लूट के ज़ेवरात और नकदी बरामद

आगरा सिटी के डीसीपी सूरज राय ने कहा, ''पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश अजय उर्फ़ पिंटू घायल हुआ है, घायल बदमाश पर 25 हज़ार का इनाम घोषित है। अन्य दो बदमाश भी पकड़े गए हैं। बदमाशों के पास से थाना सिकंदरा क्षेत्र में 24 अक्टूबर को एक सर्राफा व्यापारी के यहाँ हुई लूट के ज़ेवरात और नकदी बरामद हुई है|




वडाला इलाके से महिला का अधजला शव बरामद

वडाला इलाके से एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया गया है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर हमारी गश्ती टीम को एक संदिग्ध बैग मिला था जिसमें एक जला हुआ शव था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज़ कर जांच शुरू की गई है: पुलिस



आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने गुरुवार रात में जम्मू और कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी।  आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान रेंजरों द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू करने के बाद विस्फोट की आवाज सुनी गई।


जम्मू के अरनिया में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "रात 8 बजे के बाद बहुत ज्यादा गोलीबारी हुई...सभी लोग अपने घरों में बंद हैं। ऐसी घटना 2-3 साल बाद हुई है।"


जम्मू के अरनिया में एक स्थानीय महिला ने कहा, "रात 8 बजे से गोलीबारी शुरू हुई। बहुत ज्यादा गोलीबारी हुई... ऐसी घटना 4-5 साल बाद हुई...सभी लोग अपने घरों के अंदर हैं।" 




स्थिति नियंत्रण...: डेंगू के मामलों पर दिल्ली की मेयर

डेंगू के मामलों पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "स्थिति नियंत्रण में है। ऐसे कोई भी गंभीर मरीज नहीं हैं जिनका प्लेटलेट काउंट कम हो गया हो और उन्हें प्लेटलेट्स की जरूरत हो। नगर निगम हरसंभव कदम उठा रही है। सभी अस्पताल किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।"



भाजपा मजबूत, सत्ता में आएगी: छत्तीसगढ़ चुनाव पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "प्रदेश में भाजपा मजबूत है। तीन बार रमन सिंह जी मुख्यमंत्री रहे हैं। पिछले इलेक्शन में भाजपा सत्ता में नहीं आई लेकिन अब वातावरण एकदम बदल गया है और मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी यहां मजबूत है और भाजपा सत्ता में आएगी।"



राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही मोदी सरकार: ईडी की छापेमारी पर दिग्विजय सिंह

 राजस्थान में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर ईडी की छापेमारी पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी की सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है और ये उसी का नतीजा है। हमारे चुनाव अभियान को बिगाड़ने के लिए ये किया जा रहा है। हम इसकी निंदा करते हैं।"



देश में सांप्रदायिक ताकतें आंख फाड़ कर रही: लालू प्रसाद यादव

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "देश में सांप्रदायिक ताकतें आंख फाड़ कर रही है और राम-रहीम के बंदों के बीच नफरत फैलाई जा रही है। इसलिए विभिन्न दलों और मतों में बंटे हम लोग एक साथ आए हैं... लोग पूछते हैं कि नेता कौन होगा? नेता हम आसानी से चुन लेंगे उसमें कोई कठिनाई नहीं होगी... पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हम बहुत बड़ी रैली करने वाले हैं, भाजपा हटाओं देश बचाओं। यहीं से हवा पूरे देश फैलेगी और नरेंद्र मोदी, अमित शाह और RSS का सूपड़ा साफ होगा। "






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन