Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

देश का किसान ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुँचा है:राहुल गांधी ने पूछा- सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं, अन्नदाता किसान या PM के पूँजीपति मित्र?

  • by: news desk
  • 30 November, 2020
 देश का किसान ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुँचा है:राहुल गांधी ने पूछा- सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं, अन्नदाता किसान या PM के पूँजीपति मित्र?

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर उतरे किसानों के समर्थन में बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है| राहुल गांधी ने कहा  कि ये कानून किसान विरोधी है और केंद्र सरकार ने इन कानूनों को किसानों के हित के लिए नहीं अपने कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के इरादे से बनाया है|



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि,''देश का किसान काले कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुँचा है।  राहुल गांधी ने देशवासियों से पूछा, ''सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं- अन्नदाता किसान या PM के पूँजीपति मित्र?



#SpeakUpForFarmers Campaign में राहुल गांधी ने आज वीडियो संदेश में कहा कि,'' देशभक्ति देश की शक्ति की रक्षा होती है, देश की शक्ति किसान हैं। सवाल उठता है कि आज किसान सड़कों पर क्यों है? हजारों किलोमीटर दूर से चलकर क्यों आ रहा है, ट्रैफिक क्यों रोक रहा है? कांग्रेस सांसद ने स्पीक अप फॉर फार्मर्स (#SpeakUpForFarmers) हैशटैग के साथ एक वीडियो जारी कर जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इन किसानों की मदद के लिए आएं, इन्हें खाना खिलाएं..और इनके साथ खड़ा होना चाहिए|




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि,''नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि ये तीन कानून किसान के हित में है। अगर ये कानून किसान के हित में हैं, तो ये किसान इतना गुस्सा क्यों हैं, किसान खुश क्यों नहीं है..? राहुल गांधी ने कहा, भाईयों और बहनों, ये कानून नरेन्द्र मोदी जी के दो-तीन मित्रों के लिए है। ये कानून किसान से चोरी करने के कानून हैं और इसलिए हम सबको मिलकर हिंदुस्तान की शक्ति के साथ खड़ा होना पड़ेगा, किसान के साथ खड़ा होना पड़ेगा।




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा कि,'' जहाँ भी ये किसान भाई हैं, वहाँ जनता को, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर इनकी मदद करनी चाहिए, इनको भोजन देना चाहिए और इनके साथ खड़ा होना चाहिए।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन