Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“आफताब के परिवार की भी जांच हो..”: श्रद्धा के पिता ने की आफताब के लिए मौत की सजा की मांग, डेटिंग ऐप्स पर भी 'प्रतिबंध' लगाने की मांग की

  • by: news desk
  • 09 December, 2022
“आफताब के परिवार की भी जांच हो..”: श्रद्धा के पिता ने की आफताब के लिए मौत की सजा की मांग, डेटिंग ऐप्स पर भी 'प्रतिबंध' लगाने की मांग की

मुंबई:  श्रद्धा वाकर के पिता विकास वॉकर ने आरोपी आफताब पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की, साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उन्हें वसई पुलिस के कारण "कई समस्याओं" का सामना करना पड़ा। विकास ने आरोप लगाया कि अगर वसई पुलिस ने उनकी मदद की होती तो ''श्रद्धा जिंदा होती''| हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनके परिवार को आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय मिलेगा।



मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विकास ने कहा, श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने कहा कि,''दिल्ली पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि हमें न्याय मिलेगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझे आश्वासन दिया है कि मैं आपको न्याय दिलाऊंगा|



विकास वॉकर ने कहा कि,'मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती|



वॉकर ने कहा कि,जैसे मेरी बेटी की हत्या हुई है वैसे ही आफताब पूनवाला को भी उसी तरह का सबक मिलने की मैं उम्मीद करता हूं। आफताब के परिजनों, रिश्तेदारों व घटना में शामिल अन्य सभी के खिलाफ जांच होनी चाहिए| साथ ही कुछ मोबाइल एप्लिकेशन (डेटिंग ऐप्स) के दुरुपयोग की ओर इशारा करते हुए उन्होंने उन  (डेटिंग ऐप्स) पर "प्रतिबंध" लगाने की भी मांग की।



डेटिंग ऐप्स को दोषी ठहराते हुए विकास ने कहा कि इसी (डेटिंग ऐप्स की) वजह से उनकी बेटी आफताब के संपर्क में आई। उन्होंने कहा, 'कुछ मोबाइल ऐप पर भी प्रतिबंध होना चाहिए। 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कुछ हद तक नियंत्रित किया जाना चाहिए और उन्हें परामर्श दिया जाना चाहिए। जो मेरे साथ हुआ वह किसी और के साथ न हो। मैंने अपनी बेटी से बात करने की कोशिश की लेकिन पिछले दो सालों में उसने मुझे कोई जवाब नहीं दिया। मुझे कभी नहीं बताया गया कि मेरी बेटी के साथ क्या हो रहा है।



विकास वॉकर ने दावा किया कि उनकी 2021 में श्रद्धा और 26 सितंबर 2022 को आफताब से बात हुई थी, हालांकि आफताब ने उन्हें उसके ठिकाने के बारे में नहीं बताया।उन्होंने कहा, “आखिरी बार मैंने श्रद्धा के साथ 2021 में बात की थी। मैंने पूछा था कि वह कैसी है ,उसने कहा- मैं ठीक हूं | हमने उसके ठिकाने के बारे में बात की, उसने कहा कि वह बेंगलुरु में रह रही थी। मैंने 26 सितंबर को आफताब से बात की थी ,जब मैंने उससे अपनी बेटी के बारे में पूछा था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।'



उन्होंने कहा कि वह श्रद्धा और आफताब के रिश्ते के खिलाफ थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह किस तरह की हिंसा का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा,“मैं श्रद्धा वाकर और आफताब पूनावाला के रिश्ते के खिलाफ था। मैं आफताब द्वारा श्रद्धा के साथ की गई घरेलू हिंसा से अनजान था। मुझे लगता है, उसके परिवार के सदस्यों को सब कुछ पता था कि वह उसके साथ क्या कर रहा था”।



आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी 

इससे पहले आज,  श्रद्धा हत्याकांड में  दिल्ली में साकेत कोर्ट ने आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी पेशी हुई। दिल्ली पुलिस ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की और कहा कि जांच चल रही है। बता दें कि आफताब पूनावाला फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। बता दें कि आफताब पूनावाला फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।


आफताब ने प्रेमिका की हत्या, फिर शव को 35 टुकड़ों में काटा....फ्रिज में रख दिया, रोजाना रात 2 बजे निकलता था टुकड़े ठिकाने लगाने


गौरतलब है कि, 28 वर्षीय आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन-रिलेशनशिप पार्टनर श्रद्धा को गला घोंटकर मार डाला| इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए| शव के टुकड़ों को करीब तीन सप्ताह तक घर में ही एक फ्रीज में रखे रहा| इन शव के टुकड़ों को वह दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में रात में फेंकता था| करीब छह महीने बाद इस मामले का खुलासा हुआ है|


“आफताब मुझे मार डालेगा, टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा”: श्रद्धा ने 2020 में पुलिस से की थी शिकायत 


दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया था| 17 नवंबर को पुलिस कस्टडी को पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया| अदालत ने 22 नवंबर को फिर से पूनावाला को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा और उसके बाद 26 नवंबर को उसे 09 दिसंबर, 2022 तक 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था| पुलिस को अभी तक श्रद्धा वॉकर की खोपड़ी और शरीर के अन्य हिस्से नहीं मिले हैं|


 जांच के बाद श्रद्धा ने कहा था कि उनके बीच आपस में सुलह हो गई है: पत्र पर मुंबई पुलिस 


श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए आफताब ने कई हथियारों का किया था इस्तेमाल 

मर्डर के बाद आफताब ने 'खून के धब्बों' को साफ करने के लिए बहुत सारे पानी का इस्तेमाल किया 

पहचान छिपाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर 'चेहरा' जला दिया था, आरोपी आफताब का कबूलनामा 












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन