Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब पूनावाला का 5 दिनों के भीतर कराएं नार्को टेस्ट- कोर्ट

  • by: news desk
  • 18 November, 2022
श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब पूनावाला का 5 दिनों के भीतर कराएं नार्को टेस्ट- कोर्ट

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिनों के भीतर आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है। अदालत ने गुरुवार (17 नवंबर, 2022) को आरोपी आफताब के नार्को एनालिसिस टेस्ट की अनुमति दे दी थी|



साकेत कोर्ट ने आज शुक्रवार (18 नवंबर, 2022) को फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिनों के भीतर आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है।



दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आफताब के नार्को टेस्ट की मांग की थी| मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि यह जरूरी था, क्योंकि वह अपने बयान बदल रहा था और श्रद्धा की नृशंस हत्या की जांच में सहयोग नहीं कर रहा था| अदालत ने 17 नवंबर को आरोपी आफताब के नार्को एनालिसिस टेस्ट की अनुमति दे दी थी|



बता दें कि आरोपी आफताब ने 18 मई को बेरहमी से श्रद्धा की हत्या कर दी थीं| इसके बाद शव को आरी से 35 टुकड़ों में काटा और फिर टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया| इसके बाद आफताब रोज रात 2 बजे फ्लैट से शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और शहर के अलग अलग इलाक़ों में फेंक कर आ जाता था।


आफताब ने प्रेमिका की हत्या, फिर शव को 35 टुकड़ों में काटा....फ्रिज में रख दिया, रोजाना रात 2 बजे निकलता था टुकड़े ठिकाने लगाने


28 साल के आफताब ने कबूल किया है कि वह रोज रात 2 बजे फ्लैट से निकलता था और 18 दिन तक शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर जाकर फेंकता रहा| उसने शव को रखने के लिए एक 300 लीटर का बड़ा फ्रिज खरीद कर लाया था| घर में शव की बदबू न फैले इसलिए अगरबत्ती जलाता था| आफताब सेफ की ट्रेनिंग ले चुका है, इसलिए उसे इस बात की जानकारी है कि कैसे टुकड़े किए जाते हैं|


मर्डर के बाद आफताब ने 'खून के धब्बों' को साफ करने के लिए बहुत सारे पानी का इस्तेमाल किया 


दिल्ली पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आफताब ने खून के धब्बों को साफ करने के लिए बहुत सारे पानी का इस्तेमाल किया, जिसके कारण पानी का बिल ज्यादा आया और बिल लंबित हो गया। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आफताब नियमित रूप से बिल्डिंग की पानी की टंकी की जांच करने जाता था|


पहचान छिपाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर 'चेहरा' जला दिया था, आरोपी आफताब का कबूलनामा 


आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया था। उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके इंटरनेट पर सर्च किए थे|


श्रद्धा वॉकर के हत्यारे आफताब पूनावाला की पुलिस कस्टडी 5 दिनों के लिए बढ़ी


दिल्ली की अदालत ने गुरुवार (17 नवंबर, 2022) को श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जाना है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन