Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की

  • by: news desk
  • 24 February, 2022
PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की

Russia-Ukraine Conflict (रूस-यूक्रेन टकराव):  लंबे तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह साढ़े यूक्रेन पर हमला बोल दिया।  यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की| राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में PM को जानकारी दी। भारत-रूस के लंबे समय से चले आ रहे विश्वास को दोहराते हुए  PM ने रूस और नाटो के बीच मतभेद को केवल बातचीत के द्वारा ही सुलझाए जा सकता है|



प्रधानमंत्री मोदी ने हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की और राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया|



प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के बारे में, भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भी अवगत कराया और बताया कि भारत उनके सुरक्षित निकास और भारत लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है|



प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने सहमति व्यक्त की है कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हितों के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे|



भारत के विदेश मंत्री ने स्लोवाकिया के विदेश मंत्री से बात की :

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्लोवाकिया के विदेश मंत्री इवान कोरकोक से बात की है। विदेश मंत्री ने कहा, "यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की गई। स्लोवाकिया के माध्यम से भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए की गई सुविधा के लिए उनकी सराहना की गई।"



छत्तीसगढ़ के भी कई लोग यूक्रेन में फंसे हैं

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा,''देश के बहुत सारे छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। हमारे राज्य के भी कई बच्चे वहां फंसे हैं। राज्य में कॉल सेंटर बनाया है जहां लगभग 70 छात्र संपर्क कर चुके हैं। हम हर स्तर पर उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम लगातार भारत सरकार के संपर्क में हैं|



भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनको भारत वापस लाना सरकार की प्राथमिकता

भारत विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा,''स्थिति की समीक्षा के लिए PM मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की एक बैठक हुई। प्रधानमंत्री ने CCS बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा है कि सरकार की प्राथमिकता यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनको भारत वापस लाना है| श्रृंगला ने कहा,''पिछले कुछ दिनों में 4000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौट चुके हैं। दिल्ली में MEA कंट्रोल रूम को 980 कॉल और 850 ईमेल मिले हैं| यूक्रेन में स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। 



हमने करीब एक महीने पहले यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का पंजीकरण शुरू किया था। ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर हमने पाया कि 20,000 भारतीय नागरिक वहां थे| 'प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से कहा है कि विदेश मंत्रालय यूक्रेन में हमारे नागरिकों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करे| यूक्रेन में हमारे दूतावास ने काम जारी रखा है। स्थिति को देखते हुए दूतावास द्वारा कई सलाह जारी की गई हैं। हम अपने छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालयों, स्टूडेंट कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क कर रहे हैं|



हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा,'' रूस पर यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, जापान आदि द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। हमें देखना होगा कि इन प्रतिबंधों का हमारे हितों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। यह स्वीकार करना होगा कि किसी भी प्रतिबंध का हमारे संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा| विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की आज यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात होने की उम्मीद है



सरकार को राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद

युक्रेन-रूस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाने के सावल पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा,'''सरकार को ऐसा करना चाहिए। हम में से कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय संबंधों में जानकारी रखते हैं। सरकार को राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए और समर्थन लेना चाहिए क्योंकि हम इस मामले में अधिक नहीं जानते|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 



100 से अधिक लोगों के के मारे जाने का दावा

रूस-यूक्रेन विवाद गुरुवार को जंग में तब्दील हो गया। रूसी फौज ने सुबह साढ़े आठ बजे यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 12 जगहों पर मिसाइल हमले किए। यूक्रेन के 54 सैनिक और 10 सिविलियन मारे गए। यूक्रेन ने 50 रूसी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया। यूक्रेन के मुताबिक, रूस ने चेर्नोबिल एटमी प्लांट पर कब्जा कर लिया है।



चेर्नोबिल एटमी प्लांट पर रूस का कब्जा

यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार, मायखाइलो पोडोलीक के हवाले से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक,'' चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूसी बलों ने कब्ज़ा कर लिया है|



यूक्रेन पर तीन तरफ से हमला हुआ

यूक्रेन ने कहा- हम पर तीन तरफ से...रूस, बेलारूस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है। लुहांस्क, खार्किव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं। रूस की ग्राउंड फोर्सेज यूक्रेन में घुस गईं और वहां कई गांवों पर कब्जा कर लिया। रूस के कमांडो पैराट्रूपर्स यूक्रेन के मिलिट्री इंस्टॉलेशन्स के करीब उतरकर इनको अपने कब्जे में ले रहे हैं। यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 50 सैनिक मार गिराए हैं। इसके 6 फाइटर जेट्स और 4 टैंक्स तबाह कर दिए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-russia-claims-after-ukraine-attack-destroyed-ukraines-airbase-and-air-defense 


यूक्रेन में हमारा दूतावास खुला है और लगाता काम कर रहा: भारत के राजदूत

यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा,'' यूक्रेन में हमारा दूतावास खुला है और लगाता काम कर रहा है। युद्ध के चलते एयर स्पेस बंद कर दिया गया है जिसके चलते स्पेशल फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। इस स्थिति में मेरी यहां यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों से अपील है कि आप जहां हैं, वहीं रहें| हम यहां प्रशासन के संपर्क में हैं, भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है और प्रयास कर रहा है कि हमारे नागरिकों को यहां(यूक्रेन) से कैसे निकाला जा सकता है| जब तक यहां(यूक्रेन) से हर भारतीय वापस हमारे देश नहीं पहुंच जाता तब तक भारतीय दूतावास यहां काम जारी रखेगा|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-ukrainian-military-shoots-down-5-russian-planes-and-1-russian-helicopter-in-luhansk-region 


कीव में दूतावास के पास एक स्कूल में 200 से अधिक भारतीय छात्रों को इकट्ठा.

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कीव में दूतावास के पास एक स्कूल में 200 से अधिक भारतीय छात्रों को इकट्ठा किया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-us-president-joe-biden-imposed-two-tough-economic-sanctions-on-russia-amid-russia-ukraine-crisis 


बम धमाका हुआ और हम लोगों को बीच में रोक दिया गया

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं| इनमें से बड़ी संख्या में छात्र हैं जो पढ़ाई के लिए भारत से यूक्रेन गए हुए हैं| इस बीच एक छात्रा का वीडियो का सामने आया है| स्टूडेंट बता रही है कि मेरे कुछ साथी कीव जा रहे थें| इस दौरान रास्ते में कहीं बम विस्फोट हो गया..उन लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया गया और बीच रास्ते में ही रोक दिया गया|



सरकार को हमलोगों की जिंदगी की परवाह ही नहीं

स्टूडेंट कह रही है कि भारत सरकार को हमलोगों की जिंदगी की परवाह ही नहीं है| स्टूडेंट कह रही है कि भारतीय छात्रों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है| जब ये छात्र यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, उन से अपनी समस्या बता रहे हैं और हेल्प की मांग कर रहे हैं तो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं दी जा रही है|



स्टूडेंट ने साफ तौर पर कहा कि हम जब उनके पूछ रहे हैं कि सर, आप बताए कि हम लोग क्या करें ! तो इस पर इंडियन एंबेसी कोई रिस्पॉंस नहीं दे रहा है... कोई जवाब नहीं मिल रहा है| 



स्टूडेंट ने कहा कि यूनिवर्सिटी कह रही है कि तुम लोगों को पैनिक होने की कोई जरुरत नहीं है, तुम लोग क्लास आओ..यूनिवर्सिटी को हम लोगों की जिंदगी की कोई परवाह नहीं| यूनिवर्सिटी क्या भारत सरकार को हमारी लाइफ की कोई परवाह नहीं|


मध्यमवर्गीय परिवार का स्टूडेंट 60 हजार का टिकट कहां से कराएगा

स्टूडेंट कहती है कि कोई मिडिल क्लास फैमिली के बच्चे जो यहां पढ़ रहे हैं, वो किस तरह से 60 हजार की टिकट कराके वापस भारत जा पाएंगे|अमीर परिवारों के बच्चे तो चले जाएंगे लेकिन मध्यमवर्गीय परिवार का स्टूडेंट 60 हजार का टिकट कहां से कराएगा| उसने कहा कि हम 20 हजार बच्चे देश के लिए यहां पढ़ रहे हैं, मान लो कि हम अपने लिए भी पढ़ रहे हैं तो भारत सरकार को यह तो सोचना चाहिए कि चलो, हम और कुछ नहीं कर पा रहे तो कम से कम जहाज का टिकट तो कम कर दिया जाए|



यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोपीय इतिहास में 'टर्निंग पॉइंट: फ्रांस के राष्ट्रपति

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का कहना है कि यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोपीय इतिहास में 'टर्निंग पॉइंट' है|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-crisis-russian-army-killed-5-saboteurs-from-ukraine-on-russian-territory  


पुतिन का ऐलान और फौरन हमला

इसके पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नेशनल टेलीविजन पर हमले का ऐलान किया। कहा- रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उनका इशारा अमेरिका और NATO फोर्सेज की तरफ था। बयान के 5 मिनट बाद ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में 12 धमाके हुए। कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ। वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रेस्क्यू मिशन भी रोकना पड़ा। यूक्रेन गई एअरइंडिया की फ्लाइट डेंजर जोन अलर्ट के चलते लौट आई है।



रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे

पुतिन ने कहा,''जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है|



https://www.thevirallines.net/india-news-russia-ukraine-crisis-air-india-flight-arrives-at-delhi-airport-with-242-passengers-from-ukraine 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन