Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia -Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर दागी मिसाइलें, यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस को किया नष्ट

  • by: news desk
  • 24 February, 2022
  Russia -Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर दागी मिसाइलें, यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस को किया नष्ट

Russia-Ukraine Conflict (रूस-यूक्रेन टकराव):  यूक्रेनी सेना द्वारा पांच रूसी विमानों और एक सैन्य हेलीकॉप्टर को मार गिराने के बाद अब रूस ने दावा किया है उसने,''यूक्रेन के एयरबेस, एयर डिफेंस को नष्ट कर दिया। AFP ने समाचार एजेंसियों के हवाले से कहा, "रूस का कहना है कि यूक्रेन के एयरबेस, एयर डिफेंस को नष्ट कर दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में 'मिलिट्री ऑपरेशन' की घोषणा के बाद" रूसी सेना ने तुरंत कीव में हमला बोल दिया, घोषणा के बाद" कीव में जोरदार धमाका सुना गया|



रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइलें दागीं हैं| स्थानीय मीडिया ने यूक्रेन की राजधानी कीव में विस्फोटों की सूचना दी है| राजधानी के मुख्य हवाईअड्डे के पास भी गोलियों की आवाज सुनी गई है| इस बीच, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने कब्जा करने आए 50 रूसी को मार गिराया है|



रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस अपने सटीक हथियारों से नष्ट कर दिए हैं| रक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि रूसी सेना यूक्रेन के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को सटीक हथियारों से नष्ट कर रही है| 



https://www.thevirallines.net/india-news-russia-ukraine-crisis-air-india-flight-arrives-at-delhi-airport-with-242-passengers-from-ukraine 


बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार की सुबह यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा कर दी है, साथ ही अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे। पुतिन ने कहा कि यह हमला पूर्वी यूक्रेन में नागरिकों की सुरक्षा के लिये जरूरी था। हालांकि इस दावे को लेकर अमेरिका ने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि रूस हमले को गलत तरीके से जायज ठहराने का प्रयास करेगा। 


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-ukrainian-military-shoots-down-5-russian-planes-and-1-russian-helicopter-in-luhansk-region 


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि उनका देश पूर्वी यूक्रेन में एक सैन्य अभियान चलाएगा| पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-us-president-joe-biden-imposed-two-tough-economic-sanctions-on-russia-amid-russia-ukraine-crisis 



रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे

पुतिन ने कहा,''जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है|



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-crisis-russian-army-killed-5-saboteurs-from-ukraine-on-russian-territory 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन