Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'पहले अपने आप में हम शामिल हो जाएं फिर सोचेंगे': राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद BJP में शामिल होने के सवाल पर दिनेश त्रिवेदी

  • by: news desk
  • 12 February, 2021
 'पहले अपने आप में हम शामिल हो जाएं फिर सोचेंगे': राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद BJP में शामिल होने के सवाल पर दिनेश त्रिवेदी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने आज यानी शुक्रवार को सदन में इस्तीफे का ऐलान किया है| दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को ने राज्य सभा में बजट सत्र में भाषण के दौरान इस्तीफे का ऐलान किया| उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना है |




राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा,''यह मेरी आंतरिक आवाज थी, मैं संसद में मूकदर्शक के रूप में नहीं जा सकता था, जो विशेष रूप से बंगाल में चल रहा है। कोई मंच नहीं था जहां मैं अपनी आवाज उठा सकता था; मैंने बंगाल के साथ अन्याय किया होगा.. मैं अकेला नहीं हूं, अगर आप पार्टी के लोगों से पूछें तो उन्हें ऐसा ही लगता है। हम ममता बनर्जी को देखकर पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन अब यह उनकी पार्टी नहीं है|




दिनेश त्रिवेदी ने कहा,''हर इंसान के जीवन में एक पल आता है जब उन्हें एक लंबे चिंतन के बाद निर्णय लेना होता है ... जब बहुत हिंसा और भ्रष्टाचार होता है ... मैंने हमेशा हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई है। आज मैं जो कह रहा हूं वह नया नहीं है|




TMC नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा,'''हमारा इतिहास रहा है कि हमने हिंसा के खिलाफ बोला है... हम कहां बात करें किसी के पास समय नहीं है, जब पार्टी कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स के हाथ में चली जाती है, जिसको राजनीति का क ख नहीं पता वो हमारे नेता बन जाते हैं तो क्या करें...इस स्थिति में कोई क्या करेगा?




राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल होने के सवाल पर त्रिवेदी ने कहा,''अभी हम अपने आप में शामिल हो रहे है। पहले अपने आप में हम शामिल हो जाएं फिर कहीं कुछ सोचेंगे। हमारे BJP क्या, येचुरी, उद्धव ठाकरे भी हमारे दोस्त है। प्रधानमंत्री तो 90 से हमारे दोस्त है|




दिनेश त्रिवेदी ने राज्य सभा में भाषण के दौरान कहा,''बंगाल में हो रही हिंसा से परेशान होकर मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं| उन्होंने कहा,''मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे राज्य में हिंसा हो रही है। हम यहां कुछ भी नहीं बोल सकते हैं| टीएमसी राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा,''जिस प्रकार से मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और हम यहां बस बैठे हुए हैं, कुछ बोल नहीं सकते तो इससे अच्छा है कि मैं अपना त्यागपत्र दे दूं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं|




त्रिवेदी ने कहा,''मैं पार्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां भेजा है। मुझे घुटन महसूस हो रही है कि हम राज्य में हिंसा पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं। मेरी आत्मा मुझसे कहती है कि यदि आप यहाँ बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं बंगाल के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा|




TMC राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा देने पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा,'' हमें नहीं पता था कि वह इस्तीफा देंगे। हालाँकि, यह कोई झटका नहीं है। वह जमीनी नेता नहीं थे, एलएस चुनाव हार गए थे। ममता बनर्जी ने उन्हें राज्यसभा भेजा। तृणमूल 'का मतलब है जमीनी स्तर। यह अन्य जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को उभरने का मौका देगा: 





TMC राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा देने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,''दिनेश त्रिवेदी जी मुझे वे साल भर पहले हवाई अड्डे पर मिले थे तो कहा था बहुत खराब स्थिति है और मैं काम नहीं कर पा रहा हूं। उन्होंने TMC से इस्तीफा दिया है। वे भाजपा में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन