Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार चुनाव: कोरोना वैक्सीन के वादे पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा-सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है....

  • by: news desk
  • 22 October, 2020
बिहार चुनाव: कोरोना वैक्सीन के वादे पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा-सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है....

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया।अपने घोषणा में  भाजपा ने हर बिहारवासी को फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा किया है|  घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा ने कहा कि,'बिहार के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त टीकाकरण मिलेगा।यह हमारे चुनाव घोषणापत्र में उल्लिखित पहला वादा है|




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के लोगों को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने के भाजपा के चुनावी वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार ने कोविड के टीके तक पहुंच की रणनीति की घोषणा कर दी है और अब लोग इसे हासिल करने की जानकारी के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों पर गौर कर सकते हैं|



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''वैक्सीन कब मिलेंगे और झूठे वादों के झांसे में आने के साथ-साथ यह जानने के लिए कृपया राज्य-वार चुनाव कार्यक्रम देखें।




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है। ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख़ देखें।




कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि,‘मोदी सरकार ने तो कोरोना की वैक्सीन नहीं ढूंढी, पर बिहार की जनता ने बिहार बचाने की ‘वैक्सीन' ज़रूर ढूंढ ली है. जद(यू)-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ|




बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का ‘संकल्प पत्र' जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को पटना में कहा कि,''जैसे ही COVID19 वैक्सीन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उपलब्ध होगी, बिहार के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त टीकाकरण मिलेगा। यह हमारे चुनाव घोषणापत्र में उल्लिखित पहला वादा है| सीतारमण ने कहा कि, भारत में कम से कम 3 वैक्सीन उत्पादन की कगार पर आ गए हैं। अगर वैज्ञानिक बोलते हैं कि वैक्सीन ठीक है और उत्पादन कर सकते हैं तो हम बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए तैयार हैं। देश में वैक्सीन का उत्पादन उस स्तर पर होगा जिससे बिहार में सबको मुफ्त में वैक्सीन मिल जाए|


 



हालांकि, बीजेपी अब इसपर सवालों का सामना कर रही है| विपक्षी पार्टियों सहित सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसपर सवाल उठाए हैं| बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के बिहार के प्रत्येक व्यक्ति को फ्री कोरोना वैक्सीन देंने के वादा पर विपक्षी दल हमलावर हो गया है| कांग्रेस ,समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है| कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि,'तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे वैक्सीन ...



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,''आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी.  ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी.




अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,'' बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बाँचने वाले स्टार प्रचारक जी से कोरोना की मार झेलनेवाला अपना उप्र तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दे रहे हैं. आर्थिक बदहाली, बेरोज़गारी व बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहनेवाली जनता को ये 370 के फ़ायदे गिना रहे हैं. #नहीं_चाहिए_भाजपा




कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने ट्वीट किया,'''प्रधानमंत्री जी ने कुछ दिन पहले कहा, वैक्सीन के लिए चुनाव प्रबंधन जैसी तैयारी की जरूरत है। वित्त मंत्री जी ने इसे चुनावी वादा बना दिया है। अब देखना होगा मतदान के दिन तक कहीं भाजपा ये न कहे जो भाजपा को वोट देगा वैक्सीन उसे ही मिलेगी ।



कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट में कहा,''Vote के बदले “पैसा” तो सुना था, मगर आज तो “वैक्सिंन” के बदले वोट....तुम मुझे “वोट” दो मैं तुम्हें “वैक्सींन” दूँगा.............नमो Boss.



आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, 'गैर-बीजेपी शासित राज्यों का क्या? क्या जिन भारतीयों ने बीजेपी को वोट नहीं किया, उन्हें फ्री में कोविड वैक्सीन नहीं मिलेगी?'जब तक दवाई नहीं , तब तक ढिलाई नहीं । और जहाँ बीजेपी नहीं, वहां सप्लाई नहीं।।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन