Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, पूछा- कृषि-विरोधी क़ानून बनाने के लिए माफी तो मांग ली, अब प्रायश्चित कैसे...

  • by: news desk
  • 03 December, 2021
राहुल गांधी का PM मोदी पर वार,  पूछा- कृषि-विरोधी क़ानून बनाने के लिए माफी तो मांग ली, अब प्रायश्चित कैसे...

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वापस हो चुके कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर निशाना साधा है| राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि-विरोधी क़ानून बनाने के लिए तो माफ़ी मांग ली, लेकिन संसद में बताएं कि वह प्रायश्चित कैसे करेंगे?



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ';जब PM ने कृषि-विरोधी क़ानून बनाने के लिए माफ़ी माँगी तो संसद में बतायें कि प्रायश्चित कैसे करेंगे- 

लखीमपुर मामले के मंत्री को बर्खास्त कब? 

शहीद किसानों को मुआवज़ा कितना-कब? 

सत्याग्रहियों के ख़िलाफ़ झूठे केस वापस कब?

MSP पर क़ानून कब? 

इसके बिना माफ़ी अधूरी! 





बता दें कि किसान संगठन और विपक्ष लगातार सरकार से किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहा है| लेकिन मंगलवार को केंद्र सरकार ने संसद में कहा है कि साल भर से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कितने किसानों की मौत हुई है, इसका कोई आंकड़ा नहीं है, इसलिए मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता|



आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि पिछले साल से आंदोलन के दौरान लगभग 700 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं|



 केंद्र सरकार ने मंगलवार को सदन में कहा था कि तीनों कृषि कानूनों (Three Farm Laws) को रद्द करने की मांग को लेकर सालभर से चल रहे आंदोलन (Farmer’s Agitation) के दौरान कितने किसानों की मौत (Farmer’s Death) हुई है, इसका कोई आंकड़ा नहीं है| इसलिए किसी भी तरह की वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रश्न ही नहीं उठता|



इस पर बुधवार को संसद में जनकर हंगामा हुआ| राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, ‘तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान 700 किसानों ने अपनी जान गंवाई| केंद्र सरकार यह कैसे कह सकती है कि उसके पास इन मौतों का कोई आंकड़ा नहीं है| यह तो किसानों का अपमान है|



 मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अगर सरकार के पास 700 किसानों की मौत (700 Farmer’s Death) का आंकड़ा नहीं है तो फिर उसने कोरोना पेंडेमिक (Coronavirus) के दौरान लाखों मौतों का आंकड़ा कैसे जुटाया| उन्होंने कहा, कोविड-19 (Covid19) की वजह से पिछले 2 साल में 50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 4 लाख लोगों ने ही इस वायरस के कारण जान गंवाई है|



कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को 5 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है| उन्होंने किसान नेताओं की एमएसपी (MSP) सहित अन्य मांगों का भी समर्थन किया| संसद के शून्य काल में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, किसान आंदोलन ऐतिहासिक है, जिसके कारण काले कानून वापस लिए गए हैं| उन्होंने कहा, तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ हुए आंदोलन में पिछले 1 साल में 700 किसान शहीद हुए हैं|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन