Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर PM मोदी पर बयान को लेकर बिलावल भुट्टो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मीनाक्षी लेखी ने कहा-भुट्टो का बयान पाक के दिवालियापन को दर्शाता है

  • by: news desk
  • 16 December, 2022
दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर PM मोदी पर बयान को लेकर बिलावल भुट्टो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मीनाक्षी लेखी ने कहा-भुट्टो का बयान पाक के दिवालियापन को दर्शाता है

नई दिल्ली:  दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘1971 में आज ही के दिन जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी शायद उसका दर्द उनको अभी तक है। उसके बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करने,बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा|



केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई किसी ने की है तो मोदी सरकार में हुई है। इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते|



केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को एक दिवालिये देश के मानसिक तौर पर दिवालिये मंत्री का बयान करार देते हुए आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।


पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘‘बिलावल भुट्टो ने जिस प्रकार का बेबुनियाद बयान दिया है वो पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। ये असफलता की ओर बढ़ते हुए पाकिस्तान और वहां के एक असफल नेता का बयान है| पाकिस्तान जिन लोगों को शह देता आया है उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसको दुनिया में कोई मान्यता नहीं मिलती। जिस प्रकार से इनके देश को नजरअंदाज किया जाता है उसी प्रकार से इनके बयान को भी नजरअंदाज करना चाहिए|



दरअसल, UNSC में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था,  "ओसामा बिन लादेन मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है|" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) से आते हैं। यह वही RSS है जो हिटलर से प्रेरित है। बिलावल ने कहा कि किस तरह अमेरिका ने एक समय नरेंद्र मोदी को वजा देने से इन्कार कर दिया था।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन