Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिसंबर 2021 के पहले ही सभी भारतीयों को लग जाएगी वैक्सीन: बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

  • by: news desk
  • 28 May, 2021
दिसंबर 2021 के पहले ही सभी भारतीयों को लग जाएगी वैक्सीन: बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली: भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने यह  बात कही है| प्रकाश जावड़ेकर ने कहा,''भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा| 




 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आज (शुक्रवार) दिए एक बयान को लेकर जावड़ेकर ने कहा,'''प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं तब ये(राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है।




जावड़ेकर ने कहा,'' भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा। राहुल जी अगर वैक्सीन की चिंता करते तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो, वहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ हो रही है। उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं|




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा "देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़िम्मेदार है ।"राहुल गांधी ने कहा "वैक्सीनेशन, कोरोना को रोकने के लिए परमानेंट सोलुशन है|



पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,'सरकार और प्रधानमंत्री को आज तक कोरोना समझ ही नहीं आया है। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। आप इसको जितना समय और जगह देंगे ये उतना खतरनाक बनता जाएगा|




राहुल गांधी ने कहा कि,''ये दूसरी वेव प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेव है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा|



राहुल गांधी ने कहा कि,''अगर इस रेट पर वैक्सीनेशन चलता गया तो तीसरी, चौथी और पांचवी वेव आएगी। हमारी मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन